Just In
- 1 hr ago
शुक्र के मेष राशि में प्रवेश के साथ ही इन जातकों की खुल जाएगी किस्मत, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
- 2 hrs ago
कार या फ्रिज जैसी जगहों पर में दवाईयां रखने से हो सकती हैं बेअसर, जानें स्टोर करने का सही तरीका और टेम्परेचर
- 4 hrs ago
किचन गार्डनिंग का है शौक तो अपनाएं ये आइडियाज
- 6 hrs ago
Daily Morning Mantra: रोजाना सुबह करें इन मंत्रों का जाप, दिनभर बनी मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा
Don't Miss
- Automobiles
ट्रेन ड्राइवर बजाता है 11 प्रकार के हाॅर्न, क्या आप जानते हैं इनका मतलब?
- Technology
AMD, Intel प्रोसेसर के साथ HP Envy x360, Envy 16 और Envy 17 लैपटॉप की हुई घोषणा
- News
Visa Scam: गिरफ्तार हो सकते हैं कार्ति चिदंबरम! जमानत के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
- Finance
Sensex में भारी तेजी, 1534 अंक बढ़कर बंद
- Movies
जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ का खुलासा:400 करोड़ की प्रॉपर्टी, 40 करोड़ की फीस, जानिए डिटेल !
- Travel
मानसून के सीजन में इन खूबसूरत जगहों पर लें बारिश का मजा
- Education
Govt Jobs 2022: टॉप 5 सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास आवेदन करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
खाने के बाद न फेंके केले का छिलका, गले के दर्द में देगा राहत
केले के छिलके को खाने के बाद आप उसका क्या करते हैं? यदि आप उत्तर देते हैं कि आप इसे फेंक देते हैं, तो इसे अभी से न करें क्योंकि केले का छिलका बहुत उपयोगी होता है। त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने और बालों को मजबूत बनाने के लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होता है।
ये आप न समझना कि हम आपको केले का छिलका खाने के लिए कह रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए आप केले के छिलके को बिना खाए ही इस्तेमाल कर सकते हैं। मशहूर न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल ने भी केले के छिलके का ऐसा ही एक इस्तेमाल के बारे में बताया है। सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे आप बिना केले का छिलका खाए गले की खराश से राहत पा सकते हैं.
तो अगर आपके गले में भी सर्दी-खांसी की वजह से दर्द हो रहा है तो आप भी इस नुस्खे को आजमा सकते हैं। यह बहुत ही आसान है और इससे आपको कितना फायदा होगा ये तो रेसिपी को ट्राई करने के बाद ही पता चलेगा।

कैसे करें केले के छिलके का इस्तेमाल
सबसे पहले आपको केले के छिलके को चार भागों में काटना है। आप पुराने केले के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन पुराने केले के छिलकों से महक आएगी, इसलिए बेहतर होगा कि नए केले के छिलके ही इस्तेमाल करें।
- अब पैन को गैस पर रखें और उस पर केले का छिलका गर्म करें। ध्यान रहे कि आपको केले के छिलके को तेज आंच पर गर्म करने की जरूरत नहीं है।
जब केले का छिलका गर्म हो जाए तो आपको एक तौलिया या सूती कपड़ा लेना है। इस कपड़े में आपको केले के गर्म छिलकों को लपेटना है और फिर कपड़े को मोड़ना है।
इसके बाद आप इस कपड़े को अपने गले में लगा लें। अगर कपड़ा इतना बड़ा है कि आप इसे अपने गले में लपेट सकते हैं, तो यह और भी अच्छा है। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपकी त्वचा केले के छिलके की गर्मी को झेल पाएगी या नहीं।
अब कपड़ा गर्म होने तक गर्दन को दबाते रहें।

इन बातों का रखें ध्यान
इस सिंकाई को तभी करें जब आपके गले में खराश हो और सर्दी-खांसी के कारण दर्द हो। अगर आपको गले से जुड़ी कोई और समस्या है तो ऐसा बिल्कुल न करें।
केले के छिलके से गले को सिकोड़ने के बाद कुछ देर के लिए दूसरे कपड़े से गले को ढक लें।
इस सिंकाई के बाद ठंडा पानी न पिएं, वरना इसका असर विपरित भी हो सकता है।

इन चीजों के लिए भी काम में आता है केले का छिलका
आंखों की थकान दूर करने के लिए केले के छिलकों को फ्रिज में रखें और ठंडा होने पर आंखों पर लगाएं।
अगर आपको पैरों में दर्द हो रहा है और आप उसे सेक करना चाहते हैं तो केले के छिलकों को गर्म करके एक कपड़े में बांध लें और फिर सेक कर लें।
अगर आपको घाव हो गया है और उसमें सूजन आ रही है तो घाव पर ताजा केले का छिलका लगाएं।