For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

World Milk Day: दूध में उबाल कर खाएं मखाना, हड्डियां होंगी मजबूत और स्किन दिखेगी साफ-सुथरी

|

दूध पीने के फायदे तो आप सब जानते होंगे इसके अलावा मखाने खाने के फायदे भी आप जानते होंगे। लेक‍िन क्‍या आप दूध और मखाने को एक साथ सेवन करने के बारे में जानते हैं। दूध में मखाने उबालकर खाने से कई फायदे होते हैं। आज हम बात कर रहे हैं इसका सेवन कैसे और किस लिए करना चाहिए । आइये जानते हैं हैं खास खबर इस बारे में।

बालों की ग्रोथ के लिए

बालों की ग्रोथ के लिए

अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो तो इसके लिए रोजाना मखाना और दूध लेना शुरू करें। मखाने में विटामिन ए, सी, ई, बी 5, बी 6, बी 12 होता है। इसके सेवन से हेयर लॉस की प्रॉबलम कम होती है और बाल तेज़ी से बढ़ते हैं।

सेक्‍सुअल समस्‍या का करें समाधान

सेक्‍सुअल समस्‍या का करें समाधान

रात में जब सोएं, तो पहले गर्म दूध के साथ 6-7 मखाना खाएं, नींद गहरी आएगी और जब सुकून से सोएंगे। इससे सेक्‍स संबंधी समस्‍या भी दूर होती है। मखाना एक आयुर्वेदिक हर्ब है, इसके सेवन से सेक्सुअल समस्याओं को ठीक किया जा सकता है।

कॉलेस्ट्रोल को रखें न‍ियमित

कॉलेस्ट्रोल को रखें न‍ियमित

मखाने की खीर भी बनाई जाती है आप इसका सेवन भी कर सकते हैं यह भी आपको उतना ही पोषण देगी जितना की दूध में उबाल कर सेवन करना। मखाने खाने से हड्डियां मजबूत होती है और दिल के रोगियों के लिए भी यह बहुत ही अच्छा होता है। इसका सेवन कॉलेस्ट्रोल नही बढ़ने देता और यह आपका पाचन और आपके ब्लड शुगर को भी अच्छा रखता है ।

अच्‍छी नींद आती है

अच्‍छी नींद आती है

दूध मखाने कई लोग इसको खीले के नाम से भी जानते हैं। मखाने में प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, कैल्शियम, मिनरल्स, और फास्फोरस का गुण पाया जाता है । इसका सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है यह वह तत्व हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है है हमारे शरीर को बीमारियों से भी बचाते हैं ।

मखाने को दूध में भिगो कर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को रोज रात को सोने से पहले एक चम्मच पेस्ट को 1 ग्लास गरम दूध में केसर के साथ मिला कर इसका सेवन करें यह आपको अच्छी नींद देगा।

जोड़ो का दर्द

जोड़ो का दर्द

जिन लोगों को अक्सर जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है। उनके लिए कैल्शियम की उचित मात्रा जरूरी है। इस समस्या को दूर करने के लिए मखाना और दूध का सेवन लाभकारी होता है।

English summary

Benefits of Makhana and Milk in Hindi

Here's wonderful benefits of having Makhana with milk together.
Desktop Bottom Promotion