For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोजाना कॉफी पीना सेहत के ल‍िए हो सकता है अनहेल्‍दी, इस तरह पीने से नहीं होंगे नुकसान

|

हम में से कई लोग कॉफी पीने के शौकीन होते है। कॉफी एक तरह से एनर्जी बूस्‍टर का काम करता है। लेक‍िन इसकी तासीर गर्म होती है और इसमें मौजूद कैफीन की वजह से लोग इसे पीने से बचते हैं। कॉफी पीने से कई लोगों के मन में ये संशय भी होता है क‍ि कहीं हम अपने शरीर को ज्यादा कॉफी पीने से अधिक अनहेल्दी तो नहीं हैं। लेकिन अगर आप कॉफी को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो यह आपके शरीर के लिए सबसे बेहतरीन ड्रिंक हो सकती है। परंतु सवाल यह है कि आप कैसे काफी को हेल्दी बना सकते हैं?

अधिक चीनी का इस्‍तेमाल न करें

अधिक चीनी का इस्‍तेमाल न करें

बहुत से लोग कॉफी को स्वादिष्ट बनाने के लिए खूब सारी चीनी का प्रयोग करते हैं और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ज्‍यादा चीनी खाना भी हमारे ल‍िए खतरे का कारण बन सकता है। इसलिए आपको कम से कम चीनी का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।

बहुत ज्यादा कॉफी न पिएं

बहुत ज्यादा कॉफी न पिएं

कि‍सी भी चीज का अत्‍यधिक उपयोग करना आपके ल‍िए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि कॉफी आपके शरीर को हानि न पहुंचाए तो आपको कॉफी को केवल सीमित ही मात्रा में पीना चाहिए। आप केवल एक दिन में दो कप कॉफी ही पी सकते हैं, इससे अधिक हानिकारक होगी।

दोपहर दो बजे के बाद इसे पीने से बचें

दोपहर दो बजे के बाद इसे पीने से बचें

कॉफी में कैफ़ीन होता है जो आपको अधिक एनर्जी प्रदान करता है। इसलिए अगर आप दोपहर के बाद इसे पीते हैं तो आपको अधिक एनर्जी मिलती है। जिस कारण आप सो भी नहीं पाएंगे और नींद के अभाव में शरीर में कई सारी समस्‍याएं जन्‍म लेती है। इन सभी स्थितियों से बचने के लिए आपको कभी दो बजे के बाद कॉफी नहीं पीनी चाहिए।

कॉफी में दालचीनी मिलाएं

कॉफी में दालचीनी मिलाएं

दालचीनी आपके ब्लड ग्लूकोज को कम करती है और यह डायबिटिक लोगों के लिए लाभदायक होती है। इसलिए अगर आप दालचीनी को अपनी कॉफी में एड करते हैं तो वह और अधिक फ्लेवर के साथ टेस्टी तो बनेगी ही साथ में यह आपके लिए और ज्यादा लाभदायक और सेहतमंद भी होगी।

सस्‍ते के चक्‍कर में न पड़े

सस्‍ते के चक्‍कर में न पड़े

कॉफी का ब्रांड भी कॉफी की क्वालिटी पर असर डालता है। अगर आप पैसे बचाने के चक्कर में कोई सस्ती और बेकार कॉफी खरीद लेते हैं तो इससे आपको ही नुकसान होता है क्योंकि कॉफी बीन्स पर बहुत अधिक कीटनाशकों और केमिकल का छिड़काव होता है। इसल‍िए जांच परखकर ही आप कॉफी खरीदें।

English summary

Best Ways to Make Your Coffee Super Healthy

However, too much coffee can make you jittery, lead to sleep problems, give you headaches, raise your blood pressure, and trigger heart arrhythmias, and it may even promote bone loss.
Desktop Bottom Promotion