For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डायबिटीज और गंदा मास्क से हो सकता है ब्लैक फंगस, AIIMS के डॉक्टर ने बताएं मुख्‍य कारण

|

अनियंत्रित डायबिटिज वाले कोविड-19 मरीज जिनका स्टेरॉयड, टोसिलिजुमैब के साथ इलाज किया गया है और उन्हें वेंटिलेशन में रखा गया है, उनमें Mucormycosis या ब्लैक फंगस संक्रमण होने की संभावना ज्‍यादा है। दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ पी शरत चंद्र ने कहा कि कोविड-19 इलाज के 6 हफ्ते के अंदर मरीजों के ब्लैक फंगस के कॉन्टैक्ट में आने का सबसे ज्यादा खतरा होता है।

 Black Fungus Symptoms: AIIMS doctor lists reasons for rise in black fungus cases

ब्लैक फंगस के सबसे महत्वपूर्ण कारणों

एम्स में न्यूरोसर्जरी पढ़ाने वाले डॉ चंद्रा ने कहा कि कोविड के इलाज के छह हफ्ते के भीतर अगर लोगों में निम्‍न में से कोई भी फैक्टर होता है, तो उन्हें ब्लैक फंगस का सबसे ज्यादा खतरा है।
- अनियंत्रित डायबिटिज (Diabetes)
- टोसिलिजुमैब के साथ स्टेरॉयड का इस्तेमाल
- वेंटिलेशन पर रहने वाले मरीज और सप्लीमेंटल ऑक्सीजन लेना आदि शामिल हैं।

ठंडी ऑक्सीजन से भी खतरा

डॉक्टर ने यह भी कहा कि सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना भी ब्लैक फंगस का खतरा उत्पन्न कर सकता है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों को एंटी-फंगल दवा पॉसकोनाजोल दी जा सकती है। उन्होंने फेस मास्क को लंबे समय तक इस्तेमाल करने को लेकर भी आगाह किया। डॉक्टर ने सलाह दी कि एन-95 मास्क को पांच बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाना चाहिए और कपड़े के मास्क को रोजाना धोना चाहिए। डॉ चंद्रा ने नम स्थानों पर मास्क को रखने के खिलाफ भी सलाह दी। अगर किसी मास्क को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ सकता है।

Black Fungus फैलाने के पीछे क्या वाकई आपका Mask है जिम्मेदार, कैसे बचें | Boldsky

कपड़े के मास्क को हर दिन धोएं

डॉ चंद्रा ने अपनी सलाह में कहा कि एक ही मास्क को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए और उन्हें किसी नम स्थान पर भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे मास्क में फंगस लग सकता है। कपड़े के मास्क को हर दिन धोया जाना चाहिए और एन 95 मास्क को पांच दिन इस्तेमाल करने के बाद फेंक देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मास्क को बदल बदलकर पहना जाना चाहिए।

English summary

Black Fungus Symptoms: AIIMS doctor lists reasons for rise in black fungus cases

States like Rajasthan, Gujarat, Punjab, Haryana, Karnataka, Odisha, Telangana and Tamil Nadu have declared mucormycosis a 'notifiable' disease under the Epidemic Diseases Act after a letter from the Centre.
Desktop Bottom Promotion