For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hairy caterpillar rash: इस कीड़े की वजह से हो सकते हैं रैशेज, जानें ये काट लें तो क्‍या करें

|

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर कीड़े-मकोड़े घर के फर्श में घूमते हुए नजर आते हैं। ये कीड़े गर्मी से परेशान होकर बार‍िश के इंतजार में बाहर आते है क्‍योंक‍ि ये इनका ब्रीडिंग टाइम होता है। इस वजह से बारिश के द‍िनों में एकाएक इनकी संख्‍यां बढ़ने लगती है। ऐसा ही एक कीड़ा है हेयरी कैटरपिलर स्पंज। जो आसानी से बारिश आने से पहले घरों में द‍िखने लगता है। बार‍िश के द‍िनों में आसानी से परदों, बिस्तर और कई बार बाहर टंगे कपड़ों से चिपके हुए नजर आते हैं। और फिर इनके जरिए ये इंसान के संपर्क में आसानी से आ जाते है। ये कीड़ा कई स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकता है और हेयरी कैटरपिलर के काटने से आपको बीमार बना सकता है।

हेयरी कैटरपिलर स्पंज, शरीर में रैशेज पैदा करता है जिसे हेयरी कैटरपिलर रैश भी कहते हैं दरअसल, इसके शरीर पर लगे स्पंज में कुछ ऐसा पदार्थ होता है कि उसके छुने से शरीर में एलर्जी या इंफेक्शन होने लगती है। जैसे कि इसके छूते ही एक्जिमा और खास और खराश होने लगता है।

कैटरपिलर के काटने के बाद द‍िखने वाले लक्षण

कैटरपिलर के काटने के बाद द‍िखने वाले लक्षण

कैटरपिलर के डंक की प्रतिक्रिया आमतौर पर हल्की तरफ रहती है। आमतौर पर मच्छर की तुलना में कैटर प‍िलर के काटने पर अधिक परेशानी होती है, लेकिन ततैया के डंक जितना बुरा नहीं होता है। कैटरपिलर के काटने की वजह से चेहरे पर रैशेज द‍िखाएं दे सकते हैं। जो कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक कहीं भी रह सकते है। लक्षण :

लालपन

खुजली

सूजन

फफोले

एक अधिक गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया - इसके अलावा इसकी अधिकतम गंभीर लक्षणों में सांस की तकलीफ और निगलने में कठिनाई हो सकती है। यदि आप कैटरपिलर के संपर्क में आने के बाद अपनी आंखों या मुंह को छूते हैं, तो एनाफिलेक्टिक रिएक्‍शन जैसे दुलर्भ मामलों का सामना भी करना पड़ सकता है।

क‍िन बातों का रखें ध्‍यान

क‍िन बातों का रखें ध्‍यान

कैटरपिलर को छूएं नहीं

यदि कैटरपिलर अभी भी आपकी त्वचा पर है, तो कैटरपिलर को निकालने के लिए चिमटी या मोटे दस्ताने का उपयोग करें। कभी भी अपने नंगे हाथों से कैटरपिलर को हटाने की कोशिश करने से ये आपको काट सकता है। कैटरपिलर के डंक उनके छोटे-छोटे कांटों से आते हैं जो बालों की तरह दिखते हैं। यही कारण है कि उन्हें अपनी उंगलियों से छूने से बचना इतना महत्वपूर्ण है

उस जगह को धो लें

उस जगह को धो लें

जहां कैटरप‍िलर ने आपको काटा है उस जगह को अच्छी तरह धोने के लिए साबुन और गर्म पानी का प्रयोग करें। साथ ही आसपास की जगह को भी धो लें। अगर आपक डंक या उसके संपर्क में आते है तो साबुन और हैंडवॉश से उस जगह को बहुत अच्‍छे से धोएं।

घरेलू उपचार

घरेलू उपचार

- बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाने से कैटरपिलर को डंक मारी हुई जगह पर ये पेस्‍ट लगाने से आपको राहत मिल सकती है। इसके ल‍िए एक से दो चम्मच गर्म पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। बेकिंग सोडा पेस्ट खुजली और अन्य परेशानी को कम करना चाहिए। पेस्ट को हर दो घंटे में दोबारा लगाएं।

- हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम का प्रयोग करें। जहां कैटरपिलर ने डंक मारा है वहां जलन को शांत करने के ल‍िए हाइड्रोकार्टिसोन लगाएं।

- बेकिंग सोडा पेस्ट या क्रीम लगाने के बाद, आप डंक मारने वाली जगह पर कोल्ड कंप्रेस लगा सकते हैं। एक बार में 10 से 20 मिनट के लिए डंक वाली जगह या आइस बैग रखें। हर एक या दो घंटे में कोल्ड कंप्रेस फिर से लगाएं।

कब लें मेड‍िकली हेल्‍प

कैटरपिलर के डंक से कई तरह के लक्षण हो सकते हैं। कैटरपिलर के प्रकार और आपको होने वाली किसी भी एलर्जी के आधार पर, लक्षण बहुत हल्के या बहुत गंभीर हो सकते हैं। इसल‍िए ये लक्षण दिखने पर तुरंत मेडिकली हेल्‍प लें।

खुजली और संपर्क जिल्द की सूजन, छाले, घाव, छोटे लाल थक्कों, दर्द

तीव्र नेत्रश्लेष्मलाशोथ, यदि बाल आँखों में प्रवेश कर जाते हैं

दाने और पित्ती

सांस लेने में दिक्क्त

मतली और उल्टी जैसी समस्‍या होने पर।

English summary

Caterpillar Rash: How to Spot and Treat It in Hindi

To treat caterpillar stings, you need to clean the site of the sting, treat the symptoms of the sting, and consult a medical professional if symptoms become severe.
Story first published: Thursday, June 2, 2022, 14:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion