For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कभी पी है आपने धनिए की पत्तियों की चाय, जानें इस रिफ्रेशिंग टी पीने के फायदे

|

धन‍िए की हरी पत्तियों की चटनी तो आपने खूब खाई होंगी लेक‍िन कभी आपने इसकी चाय पी हैं। जी हां, धन‍िए की पत्तियों की चाय एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर होती है। इसे पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन निकल जाता है और शरीर स्‍वस्‍थ रहता है।
आइए जानते हैं कैसे धनिया पत्ती से बनी चाय पीने से आपके शरीर को कौन से बेमिसाल फायदे है और क्या है इसे बनाने का सही तरीका।

 मेटाबॉलिज्‍म बूस्ट

मेटाबॉलिज्‍म बूस्ट

धन‍िए की पत्तियों की चाय पीने से मेटाबॉलिज्‍म बूस्ट होता है और जिस वजह से खाने की क्रेविंग नहीं होती है और आंतों को खाना पचाने के लिए भी पर्याप्त समय मिल जाता है।

पाचन क्रिया में सुधार-

पाचन क्रिया में सुधार-

धनिया पत्तियों में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता हैं। ये पाचन क्रिया में सुधार करके व्यक्ति को कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने और पाचन को सुचारु करने में मदद करते हैं।

द‍िमाग को रखें तनाव मुक्‍त

द‍िमाग को रखें तनाव मुक्‍त

धनिया पत्तियों की चाय के सेवन से दिमाग तनावमुक्‍त रहता है। पत्तियों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी पार्किंसंस, अल्जाइमर और मल्टीपल स्केलेरोसिस जैसी समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर और दिमाग को तनाव मुक्त रखने में भी मदद करता हैं।

सांसों की बदबू से छुटकारा

सांसों की बदबू से छुटकारा

धनि‍ए की पत्ती की चाय पीने से मुंह की बदबू से छुटकारा मिलता है। ये चाय दांतों और मसूड़ों को भी मजबूती प्रदान करती है।

धनिया पत्तियों की चाय बनाने का तरीका-

धनिया पत्तियों की चाय बनाने का तरीका-

धनिया की पत्तियों को अच्छी तरह से साफ कर लें। एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें ये पत्तियां डाले दे। 5 मिनट तक धीमी आंच पर पानी उबलने दें। जब पानी लगभग आधा रह जाए तब इसे छान लें और इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर इसका सेवन करें।

English summary

Coriander Leaves Tea: Health Benefits, Side Effects and How to Make in Hindi

Here we sharing the Coriander leaves tea health benefits, side effects and how to prepare this tea in hindi. Read on.
Story first published: Thursday, July 22, 2021, 15:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion