For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चों के लिए कोवैक्सिन: 2-18 आयु वर्ग के लिए भारत में मिली मंजूरी

|

ड्रग रेगुलेटर की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने 2-18 साल के बच्चों के लिए Bharat Biotech के Covaxin को आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश की है। एसईसी ने अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को अपनी सिफारिश सौंप दी है। फिलहाल DCGI की मंजूरी का इंतजार है लेकिन एक्सपर्ट पैनल ने इसको लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है। मंजूरी मिलते ही ये वैक्‍सीन 2-18 साल के बच्चों के लिए उपलब्‍ध हो चुकी हैं।

Covaxin gets emergency use Apporaval for children aged 2-18 years in hindi

"भारत बायोटेक ने सीडीएससीओ (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन) को कोवैक्सिन के लिए दो - 18 आयु वर्ग में क्‍लीनिकल ट्रायल के डेटा प्रस्तुत किया है। विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) द्वारा डेटा की पूरी तरह से समीक्षा की गई है, जिसकी सकारात्मक सिफारिशें भी दी गई है," हैदराबाद स्थित कंपनी ने बताया है। अब उनको CDSCO की तरफ से कुछ अन्य मंजूरियों का भी इंतजार है जिसके बाद इसको बच्चों के लिए लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, "यह दो - 18 आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकों के लिए दुनिया भर में पहली मंजूरी में से एक का प्रतिनिधित्व करता है। अब हम बच्चों के लिए Covaxin के उत्पाद लॉन्च और बाजार में उपलब्धता से पहले आगे की नियामक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।"

सरकार की तरफ से इस वैक्सीन को लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी। बच्चों को कोवैक्सिन की दो डोज दी जाएगी। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा है कि अभी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कुछ कन्फ्यूजन सामने आ रही है। अभी DGCI की भी मंजूरी नहीं मिली है। एक्सपर्ट डिसीजन लेंगे उसके बाद वैक्सीन आएगी।

English summary

Covaxin gets emergency use Apporaval for children aged 2-18 years in hindi

The Subject Expert Committee (SEC) of the drug regulator has recommended granting an emergency use authorization to Covaxin for 2-18 age group.
Desktop Bottom Promotion