For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मेंस्ट्रुअल डिसऑर्डर की होगी दिक्कत ? जानें एक्सपर्ट्स की राय

|

कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरुरी है। वैक्सीन लेने के बाद सिर दर्द, थकान, शरीर में दर्द और बुखार जैसे सामान्य साइड इफेक्ट होना आम बात है, वहीं कुछ महिलाओं में वैक्सीन लेने के बाद पीरियड से जुड़ी समस्या देखने को मिल रही हैं। कोविड 19 वैक्सीन लेने के बाद महिलाओं में नॉर्मल से ज्यादा ब्लीडिंग फ्लो हो रहा है। वहीं कुछ महिलाओं में पीरियड देरी से हो रहे हैं। चलिए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।

वैक्सीन लेने के बाद पीरियड पर असर

वैक्सीन लेने के बाद पीरियड पर असर

35 साल की महिला के अनुभव के अनुसार- महिला ने बताया है कि वैक्सीन लेने के बाद उनके पीरियड के दौरान उन्हें काफी दर्द हुआ है। महिला ने बताया है कि उन्होंने मार्च में कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज और मई में दूसरा डोज लिया था। पहले डोज के बाद कुछ दिनों बाद पीरियड की डेट थी, लेकिन दूसरे डोज के दौरान पीरियड चल रहा था। डोज के बाद काफी दर्द हुआ और 10 दिनों से ज्यादा ब्लीडिंग हुई थी।

कान गर्म होने पर जानें क्‍या करें और क्‍या न करेंकान गर्म होने पर जानें क्‍या करें और क्‍या न करें

30 से 50 की महिलाओं में पीरियड समस्या

30 से 50 की महिलाओं में पीरियड समस्या

रिपोर्ट के अनुसार 30 से 50 की महिलाओं में परियड से जुडी समस्या देखने को मिली है। इन उम्र की 25 फीसदी महिलाओं में ब्लीडिंग फ्लो नॉर्मल से अधिक और कम हुआ है, पीरियड के दौरान पेट में दर्द और ऐंठन की भी समस्या देखने को मिली है। इसका कारण हार्मोनल बदलाव हो सकता है। डॉक्टर्स के अनुसार बहुत कम महिलाओं में वैक्सीन लगने के बाद पीरियड की समस्या देखने को मली है।

कद्दू की सब्जी ही नहीं इसके फूल भी नहीं है क‍िसी औषधि से कम, जानें इसके बेमिसाल गुणों के बारे मेंकद्दू की सब्जी ही नहीं इसके फूल भी नहीं है क‍िसी औषधि से कम, जानें इसके बेमिसाल गुणों के बारे में

डॉक्टर की राय

डॉक्टर की राय

वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा- इस मुद्दे के बारे में ज्यादा बात नहीं की गई है और बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नही हैं। अभी तक ऐसा कोई शोध नहीं किया गया है जो यह बताता हो कि टीकाकरण पीरियड को बदल सकता है। हालांकि, यह संभव है कि तनाव या नींद की कमी पीरियड को प्रभावित कर सकता है। कई लोग महामारी के कारण तनाव में थे जिसकी वजह से भी महिलाओं में पीरियड की समस्या देखने को मिल रही है।

गर्मी में ज्यादा खजूर खाना पड़ सकता है महंगा, अधिक खाने से हो सकती है ये समस्‍याएंगर्मी में ज्यादा खजूर खाना पड़ सकता है महंगा, अधिक खाने से हो सकती है ये समस्‍याएं

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स की राय

हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि ये सभी अस्थिर साइड इफेक्ट हो सकते हैं और ऐसे साइड इफेक्ट की तुलना में टीकाकरण के लाभ अधिक हैं और महिलाओं को बिना किसी दूसरे विचार के जल्द से जल्द वैक्सीन लेनी चाहिए।

बिना सेनेटाइज किए थर्मामीटर यूज करने से हो सकता है खतरनाक, जानें कैसे करें क्‍लीनबिना सेनेटाइज किए थर्मामीटर यूज करने से हो सकता है खतरनाक, जानें कैसे करें क्‍लीन

English summary

Covid-19 Vaccination: Menstrual Cycle Changes after taking vaccine; Here is What Experts Say

Covid-19 Vaccination: Menstrual Cycle Changes after taking vaccine; Here is What Experts Say Explain In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, June 28, 2021, 18:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion