For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खतरनाक है कोरोना डेल्‍टा संस्‍करण , चेचक जितनी आसानी से फैल सकता है: सीडीसी

|

भारत में मिला कोरोना संक्रमण का डेल्टा वेरिएंट घातक होता जा रहा है। कोरोना का ये वेरिएंट आसानी से चिकन पॉक्स यानि की चेचक की फैल सकता है। अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना का डेल्‍टा वेरिएंट वैक्सीनेशन करवा चुके और बिना वैक्‍सीन लगवाएं लोगों को में आसानी से फैलता है। सीडीसी के निदेशक डॉक्टर रोशेल पी वालेंस्की ने बताया कि जिन लोगों ने वैक्सीन ले ली है उनके नाक और गले में भी उसी मात्रा में डेल्टा वेरिएंट होंगे जितने की बिना वैक्‍सीनेशन वाले लोग प्रसारित कर सकते हैं।

Delta Variant as Contagious as Chickenpox says CDC

चेचक के वायरस से भी अधिक है संक्रामक

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण का डेल्ट वेरिएंट मर्स, सार्स, इबोला, सामान्य सर्दी, मौसमी फ्लू और स्मालपॉक्स की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है। हालांकि, यह चिकनपॉक्स की तरह संक्रामक है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट सबसे अधिक संक्रामक हैं और इससे गंभीर संक्रमण का खतरा है। इसी वेरिएंट के कारण दुनियाभर में इन दिनों कोविड-19 महामारी के तेजी से फैलने का कारण बनता जा रहा है।

सीडीसी द्वारा 24 जुलाई तक एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 16.2 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है और हर सप्ताह लक्षण वाले करीब 71 हजार नए मामले आ रहे हैं। लेकिन एजेंसी मामूली या बिना लक्षण वाले मामलों की निगरानी नहीं करती है, इसलिए वास्तविक मामले अधिक हो सकते हैं।

English summary

Delta Variant as Contagious as Chickenpox says CDC

Internal CDC report, quoted by NYT, says Delta variant likely to break through protections afforded by the vaccines.
Story first published: Friday, July 30, 2021, 17:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion