For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मौसमी एलर्जी को कोविड-19 समझने की ना करें भूल, पहचानें दोनों के लक्षण

|

कोरोनावायरस का संक्रमण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन इसके नए वैरिएंट के कारण अभी भी लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बदलते मौसम में अक्सर एलर्जी होना आम बात है। लेकिन यह देखने में आ रहा है कि लोगों के लिए कोविड -19 संक्रमण और मौसमी एलर्जी के बीच अंतर करना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा है कि कोविड -19 संक्रमण और मौसमी एलर्जी के बीच में अंतर कैसे करें? चूंकि कोविड -19 संक्रमण और मौसमी एलर्जी के बीच कुछ समानताएं हैं, जिसके कारण उलझन होना लाजमी है। बता दें कि कोविड -19 संक्रमण के सामान्य लक्षणों में छींकना, गले में खराश, सूखी खांसी, सांस लेने में परेशानी, थकान, बुखार और स्वाद और गंध की कमी शामिल है और इनमें से कुछ लक्षण तब भी नजर आते हैं, जब किसी व्यक्ति को एलर्जी होती है।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कोरोनावायरस संक्रमण और मौसमी एलर्जी के बीच कुछ अंतर के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में समझकर आप बेहद आसानी से अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में जान सकते हैं-

कोविड -19 के लक्षण और यह कैसे फैलता है?

कोविड -19 के लक्षण और यह कैसे फैलता है?

सबसे पहले बात करते हैं कोरोनावायरस की। कोरोनावायरस एक संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से शरीर के श्वसन अंग को प्रभावित करता है, इसके बाद यह पेट और मस्तिष्क को भी प्रभावित करता है। कोरोनावायरस तब फैलता है जब दो लोग, जिनमें से एक संक्रमित होता है, निकट संपर्क में होते हैं, जैसे 2 मीटर या उससे कम। यह वायरस सांस की छोटी बूंदों से फैलता है जो किसी के सांस लेने, खांसने, छींकने या यहां तक कि बात करने पर हवा में फैल जाती हैं।

हालांकि अब तक कोविड-19 के कई रूपों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन इससे संक्रमित होने पर व्यक्ति में यह कुछ प्रमुख लक्षण नजर आते हैं-

बुखार या ठंड लगना

बुखार या ठंड लगना

स्वाद या स्मेल का पता ना चल पाना

सूखी खांसी

शरीर या मांसपेशियों में दर्द

सांस लेने में तकलीफ़

गले में खराश

थकान

सिरदर्द

मतली, उल्टी या दस्त जैसी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं

मौसमी एलर्जी क्या होती है और इसके लक्षण क्या हैं?

मौसमी एलर्जी क्या होती है और इसके लक्षण क्या हैं?

वहीं, अगर मौसमी एलर्जी की बात की जाए तो यह मुख्य रूप से स्प्रिंग सीजन की शुरूआत और मौसम बदलने पर होती है। इस दौरान अधिकतर लोगों को सर्दी व जुकाम हो जाता है। हालांकि, कोविड-19 और मौसमी एलर्जी के कुछ लक्षण एकसमान होते हैं, इसलिए लोगों के लिए इन दोनों के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाता है। एक मौसमी एलर्जी वास्तव में प्रतिरक्षा प्रणाली की एलर्जेन के प्रति प्रतिक्रिया के रूप में सामने आती है। खासतौर से, इस मौमस में सांस द्वारा पराग शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। यह प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है और इसके बाद व्यक्ति को सर्दी, बुखार, छींकना आदि समस्याएं होती हैं।

मौसमी एलर्जी के कुछ लक्षण इस प्रकार हैं-

मौसमी एलर्जी के कुछ लक्षण इस प्रकार हैं-

खांसी

बहती या भरी हुई नाक

सिर दर्द

थकान

गले में खराश

छींक आना

आंखों में खुजली या पानी आना

कोविड-19 संक्रमण और एक मौसमी एलर्जी के बीच अंतर कैसे करें?

कोविड-19 संक्रमण और एक मौसमी एलर्जी के बीच अंतर कैसे करें?

अब सवाल यह उठता है कि कोविड-19 संक्रमण और एक मौसमी एलर्जी के बीच अंतर कैसे किया जाए। तो इनके बीच एक सामान्य अंतर यह है कि एलर्जी से प्रभावित व्यक्ति को सांस की कमी या सांस लेने में कोई कठिनाई महसूस नहीं हो सकती है। इतना ही नहीं, उन्हें हर समय बुखार भी नहीं रहता है। जबकि कोविड-19 के दौरान यह लक्षण देखे जाते हैं।

हालांकि, अगर आप फिर भी बेचैन महसूस करते हैं और आपको ऐसा लगता है कि आपको एलर्जी के अलावा कुछ और है, तो बेहतर होगा कि आप कोविड-19 की जांच कराएं और पर्याप्त आराम करें। साथ ही हमेशा मास्क पहनें और अपने हाथ को सेनेटाइज रखें। अन्य व्यक्तियों से जितना हो सके, दूरी बनाकर रखें।

English summary

Difference Between Seasonal Allergy And Covid-19 In Hindi

Here we talking about the difference between seasonal allergy and covid-19. Read on.
Story first published: Tuesday, March 22, 2022, 11:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion