For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मलेरिया शुरु होने से पहले ही इसका पता लगा सकते हैं कुत्ते

|

नई रिसर्च में सामने आया है कि स्निफर डॉग जल्‍दी और बेहद सटीक तरीके से मलेरिया का पता लगाता है। ऐसा इंसान में बिना किसी लक्षण के सामने आए भी हो सकता है। वर्ष 2016 में विश्‍व स्‍तर पर 445,000 लोग मलेरिया से ग्रस्‍त थे जबकि इसी साल 216 मिलियन लोगों को संक्रमित मच्‍छर ने काटा था।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के रिकॉर्ड के अनुसार हर साल लगभग 1500 मलेरिया के मामले रजिस्‍टर होते हैं। इनमें से अधिकतर मरीज समय पर सही उपचार ना मिल पाने की वजह से मर जाते हैं। आमतौर पर लैब टेस्‍ट के बाद मलेरिया के लक्षणों का पता चलता है लेकिन अब इस नई स्‍टडी से काफी दिलचस्‍प बात सामने आई है।

Dogs Can Detect Malaria

नई रिसर्च के मुताबिक कुत्ते हर प्रकार के मलेरिया संक्रमण को पहचान सकते हैं वो भी जल्‍दी और सटीकता से। इस रिसर्च के प्रमुख शोधकर्ता यू.के की दुरहाम यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्‍थ एंटोमोलोजिस्‍ट स्‍टीवन लिंडसे का कहना है कि मलेरिया से ग्रस्‍त व्यक्ति की त्‍वचा से अलग-अलग तरह की गंध आती है और हमारी स्‍टडी में पाया गया कि कुत्ते जिनकी सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है, उन्‍हें इस गंध को सूंघने की ट्रेनिंग दी जा सकती है।

इस रिसर्च को मलेरिया परजीवियों की जांच के लिए स्‍कूली बच्‍चों पर किया गया था। सभी बच्‍चों को रातभर जुराब पहनने के लिए कहा गया था। अगले दिन सुबह शोधकर्ताओं ने इन जुराबों को कुछ महीनों के लिए फ्रीजर में रख दिया। इसके बाद शोधकर्ताओं ने इन जुराबों को दो अलग हिस्‍सों में बांटा जैसे कि जिन बच्‍चों को मलेरिया नहीं था और जो संक्रमित थे।

Dogs Can Detect Malaria

इसके बाद मलेरिया का पता लगाने के लिए कुत्तों को लाया गया। इन्‍हें इस तरह से प्रशिक्षित किया गया था कि ये मलेरिया वाले जुराब सूघंने पर फ्रीज हो जाएं। कुत्तों ने 70 फीसदी मलेरिया के मामलों की सही पहचान की। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर सभी बच्‍चों का मलेरिया एक ही स्‍टेज पर होता तो इस रिसर्च की सटीकता और बढ़ सकती थी।

लिंडसे के अनुसार संक्रमण के बढ़ने के साथ-साथ मलेरिया भी मरीजों में बढ़ता रहता है और जब ये अपने चरम पर पहुंच जाता है तो संक्रमित व्‍यक्‍ति की त्वचा से गंध आने लगती है। रिसर्च में शामिल कुत्तों को मलेरिया के पहले या इस बीमारी के शुरु होने से पहले की जांच करने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया था। अगर कुत्ते को इस मामले में बेहतर ट्रेनिंग दी जाती तो रिसर्च के परिणाम और बेहतर होते। इसका मतलब है कि कुत्ते मलेरिया परजीवियों का पता लगाने में बहुत सक्षम हैं।

English summary

Dogs Can Sniff Out Malaria, Study Shows

New research shows that sniffer dogs can diagnose malaria quickly and accurately, even when people do not exhibit any symptoms.
Story first published: Tuesday, September 10, 2019, 13:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion