For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना पेशंट्स इन बातों का रखें ध्यान, रिपोर्ट पॉजिटिव है तो ऐसे रखें ख्याल- भूल कर भी न करें ये गलतियां

|

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में कोहराम मचाया हुआ है। रोजाना लाखों नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में कोविड 19 के लक्षण की पहचान करके घर पर ही इसका इलाज शुरु कर दें। अगर आप कोरोना पॉजिटिव हो गए तो चलिए जानते हैं आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर क्या करें

कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर क्या करें

अगर आपको कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो खुद को तुरंत आइसोलेट कर लें। ऐसे कमरे में रहें जहां आपके लिए अलग से बाथरुम की व्यवस्था है। जल्द से जल्द आरटी-पीसीआर टेस्ट करा लें। घबराएं नहीं इस दौरान घर पर ही रहें। कोरोना वायरस से लोग घर पर भी ठीक हो सकते है। अगर आपको सांस लेने में परेशानी आती है तो अस्पताल जाएं।

क्या स्टीम लेने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस ? जानें एक्सपर्ट की रायक्या स्टीम लेने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस ? जानें एक्सपर्ट की राय

कोरोना लक्षण दिखने पर क्या न करें

कोरोना लक्षण दिखने पर क्या न करें

कोरोन लक्षण दिखने पर आप खाना, बर्तन और वॉशरुम दूसरे लोगों के साथ शेयर ना करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बचें। घर से बाहर ना निकले। किसी भी दवाई जैसे स्टेरॉयड, रेमेडिसविर का खुद से प्रयोग ना करें।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखाकोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखा

Corona Positive होने के बाद, क्या करें, क्या न करें । Dos And Donts If You Have Tested Positive
कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद क्या करें

कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद क्या करें

कोविड पॉजिटिव होने पर डॉक्टर से सलाह लेकर तुरंत दवाइयां लेना शुरु कर दें। घर पर ही रहें। कोरोना वायरस में घर पर रहकर ठीक हो सकते है। आराम करें, हेल्दी डाइट जैसे फलों का जूस और नारियल पानी लें। जहां तक संभव हो घर में अलग कमरे में रहें। अगर आपको सांस लेने में परेशानी आती है तो अस्पताल जाएं।

कोविड 19: फैब्रिक मास्क या सर्जिकल मास्क ? जानें कब और कौन-सा मास्क पहनेंकोविड 19: फैब्रिक मास्क या सर्जिकल मास्क ? जानें कब और कौन-सा मास्क पहनें

कोविड 19 पॉजिटिव होने पर क्या ना करें

कोविड 19 पॉजिटिव होने पर क्या ना करें

बिना डॉक्टर के सलाह किसी भी दवाई का सेवन ना करें। सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से बचें। इस महामारी से बचने के लिए सावधानी रखने की जरुरत है।

कोरोना का प्रकोप: कब पड़ती है मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत- जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाबकोरोना का प्रकोप: कब पड़ती है मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत- जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

English summary

Dos And Don'ts If You Have Tested Covid 19 Positive

Here we explained Dos And Don'ts If You Have Tested Covid 19 Positive in hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion