For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कहीं आप नकली हरे रंग के मटर तो नहीं खा रहे हैं, FSSAI ने बताया जांच करने का सिम्‍पल ट्रिक

|

सर्दियां आने वाली है, ऐसे में हरी मटर हर जगह दिखाई देने लगेगी। हरी मटर न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर, विशेष रूप से फाइटोन्यूट्रिएंट्स, ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन और विटामिन (ए, बी, सी, ई और के) के सारे रुप भी सम्मिलित होते है। इनमें फाइबर भी मौजूद होता है। इसमें फैट ना मात्र का होता है और इसमें जरा भी कोलेस्ट्रॉल नहीं होता हैं। हरे मटर दिखने में जितने हरे और फ्रेश दिखते हैं, कभी-कभी उनमें कृत्रिम रंग यानी नकली रंग भी चढ़ा दिया जाता है। तो, इन सर्दियों में मटर का सेवन करने से पहले, मटर का रंग जानने के लिए एक सरल प्रयोग कैसे करें?

Easy Experiment to Test Colour Adulteration in Green Peas in Hindi

ये है मिलावट पकड़ने का तरीका

FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) ने हरी मटर में रंग मिलावट का परीक्षण करने के लिए सरल तरीका बताया है:

* एक पारदर्शी गिलास में कुछ हरे मटर डालें।
* गिलास में पानी डालें। अच्छी तरह मिलाएं और आधे घंटे तक प्रतीक्षा करें।
*बिना मिलावट के हरे रंग के मटर रंग नहीं छोड़ेंगे, जबकि जिन मटर में मिलावटी रंग चढ़ा होगा उस वजह से पानी हरा हो जाएगा।
कितना आसान है ना घर बैठे ही खाद्य पदार्थों की शुद्धता के बारे में पता लगाना। अगली बार मटर खाने से पहले इस तरह जरुर जांच करें।

इससे पहले नमक और हल्‍दी की मिलावट पकड़ने का बताया था तरीका

इन दिनों दरअसल FSSAI ने #DetectingFoodAdultera नाम की एक फूड श्रृंखला की जांच शुरु की है। जिसमें वो अलग-अलग ट्रिक से खाद्य पदार्थों की शु्द्धता जांच करने के बारे में बताता है-
इससे पहले FSSAI ने नमक और हल्‍दी की शुद्धता जांचने का तरीका बताया था।

English summary

Easy Experiment to Test Colour Adulteration in Green Peas in Hindi

Here we sharing the Easy Experiment to Test Colour Adulteration in Green Peas. Take a look,
Story first published: Friday, September 24, 2021, 17:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion