For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोजाना सोने से पहले खाएं 2 लौंग, 10 द‍िन बाद द‍िखेंगे हैरान कर देने वाले फायदे

|

आयुर्वेदिक औषधियां और नुस्‍खें एंटीफंगल जीवाणुरोधी, एंटीसेप्टिक और एनाल्जेसिक के रूप में काम करती हैं। इन्‍ही में से एक हैं लौंग, जो फैटी एसिड, फाइबर, विटामिन, ओमेगा -3 और खनिजों का एक अच्छा स्रोत है, साथ ही यह हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ाता है। लौंग का भारतीय भोजन के अलावा आयुर्वेदिक नुस्खों में भी खास स्थान है।

सोते समय इसके सेवन से आपको 10 दिनों में लाभ महसूस होने लगेगा। सोते समय लौंग खाने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं।

 ऐसे पहचानें असली लौंग

ऐसे पहचानें असली लौंग

कई प्राकृतिक दवाएं लौंग से बनाई जाती हैं। इसका तेल न‍िकालने के बाद दुकानदार इसे बेंचने के ल‍िए मार्केट में ले आते हैं। लेकिन बिना तेल के लौंग बिल्‍कुल भी फायदेमंद नहीं होता है। अगर आपकों लौंग में थोड़ी सी भी झुर्रिया सी या दरार सी नजर आई, तो समझ लीजिए इसका तेल निकाल द‍िया गया है। इसे न खरीदें। लौंग में सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण इसका तेल ही होता है। आज हम आपको बताएंगे कि 1 लौंग कितनी अद्भुत है, आइए जाने लौंग के फायदों के बारे में।

 दांत के दर्द से आराम:

दांत के दर्द से आराम:

अगर आपके दांतों में दर्द है तो 5 ग्राम नींबू के रस में 3 लौंग को पीसकर लगा लें। इसे जहां दांत दर्द कर रहा है वहां बीच में लगा लें। इससे आपको आराम मिलेगा और ये दांतों के सभी संक्रमण को दूर करता है।

Most Read : इन कारणों से मुंह में होता है कसैलापन, जानिए इसके पीछे की असल वजहMost Read : इन कारणों से मुंह में होता है कसैलापन, जानिए इसके पीछे की असल वजह

घावों का उपचार

घावों का उपचार

लौंग बहुत स्‍ट्रॉन्‍ग होता है, किसी भी घाव के इलाज के लिए जैतून के तेल में थोड़ा सा लौंग का तेल मिलाएं, इसे घाव पर लगाएं, घाव को जल्‍दी से ठीक होने में मदद मिलेगी। इसके अलावा चोट में लौंग पीस कर उसमें हल्दी मिलाकर लगा दें। उस चोट का नासूर बनना खत्म हो जाएगा।

गले में खराश

गले में खराश

मौसम बदलते ही या फिर बाहर का कुछ गलत खाने से यद‍ि गले में खराश हो तो एक लौंग चबा लें या फिर उसे जीभ पर रख लें, इससे गले की खराश या दर्द दोनों में बहुत आराम मिलता है।

 पेट रहता है साफ

पेट रहता है साफ

लौंग में कई सारे गुण मौजूद होते हैं जिसे चबाने से पूरे दिन ताजगी और पेट साफ रहता है। सुबह होते ही आप पेट साफ हो जाएगां। लौंग में इम्यून बूस्टर मौजूद होता है प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये रखता है। लौंग के सेवन से कमजोरी खत्म हो जाती है।

Most Read : काले मसूड़ें छिन सकते है आपकी खूबसूरत मुस्‍कान, जानिए कारण और इलाजMost Read : काले मसूड़ें छिन सकते है आपकी खूबसूरत मुस्‍कान, जानिए कारण और इलाज

हाथ पैर नहीं कांपेंगे

हाथ पैर नहीं कांपेंगे

कई लोगों के हाथ-पैर कांपते हैं ऐसे में हर रोज रात को सोने से पहले एक या दो लौंग का सेवन जरूर करें, कुछ दिन बाद आपके हाथ-पैर कांपने बंद हो जाएंगे। सिर दर्द में अगर कोई दवाई घर में नहीं है तो 2-3 लौंग को पीस लें और गुनगुने पानी के साथ खा लें।

थोड़ा शहद मिलाकर खाएं

थोड़ा शहद मिलाकर खाएं

बहुत से लोगों के आंखों के सफेद हिस्से में नेत्ररोग हो जाता है। जिससे कारण उन्हें कम दिखने लगता है। ऐसे में तांबे के बर्तन में लौंग पीस कर और उसमें थोड़ा शहद मिला कर खाने से भी लाभ होता है।

English summary

eat 2 cloves while sleeping for 10 days will give you surprise results

Just eating 2 cloves while sleeping for 10 days will give you results that you will be surprised.
Desktop Bottom Promotion