For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में बादाम खाना चाहिए या नहीं, जानें क‍िन बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए

|

बादाम भले ही आकार में छोटे से दिखते हैं, लेकिन इसमें मौजूद गुणों की वजह से आयुर्वेद में भी बादाम को काफी फायदेमंद माना गया है। हमारे बड़े-बुजुर्ग तो हमेशा से ही बादाम खाने की सलाह देते आए हैं। उनका कहना होता है कि बादाम खाने से याददाश्त तेज होती है और शारीरिक और मानसिक समस्याओं में भी फायदा मिलता है। चूंकि अब गर्मियों के दिन आ रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि बादाम के सेवन से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में और साथ ही यह भी कि आखिर गर्मियों में बादाम खाना चाहिए या नहीं?

गर्मियों में बादाम खाना चाहिए या नहीं?

गर्मियों में बादाम खाना चाहिए या नहीं?

विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर आप बादाम को पानी में भिगोकर खाते हैं, तो गर्मियों में भी इसका सेवन कर सकते हैं। दरअसल, भिगोए हुए बादाम को पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि भींगे हुए बादाम को पचाना आसान हो जाता है। इसके सेवन से कब्ज के लक्षणों में राहत मिलती है और साथ ही अपच और बदहजमी की भी दिक्कत नहीं होती।

गर्मियों में ज्यादा बादाम खाने के नुकसान

गर्मियों में ज्यादा बादाम खाने के नुकसान

बादाम की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्मियों में इसका सेवन कम ही करना चाहिए। ज्यादा मात्रा में इसके सेवन से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है और इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

गर्मियो में बादाम खाने चाहिए की नहीं |Should we eat Almonds in Summer or Not | Boldsky
विटामिन की अधिकता का खतरा

विटामिन की अधिकता का खतरा

बादाम में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व होने के साथ विटामिन भी पाये जाते हैं। बादाम में सबसे ज्यादा विटामिन ई की मात्रा होती है। अगर आप जरूरत से ज्यादा बादाम का सेवन करते हैं तो विटामिन ई की अधिकता हो सकती है। विटामिन ई की अधिकता के कारण डायरिया, मोटापा और चक्कर आने की परेशानी हो सकती है।

गर्मी में बादाम खाने से बढ़ सकता है वजन

गर्मी में बादाम खाने से बढ़ सकता है वजन

अगर आप एक्सरसाइज या एक्टिव लाइफ नहीं जीते हैं तो आपको बादाम का सेवन संभलकर करना चाहिए। बादाम में कैलोरी और फैट दोनों की मात्रा अधिक होती है। अगर आप रोजाना कैलोरी बर्न करने वाली गतिविधि नहीं करते हैं आपका वजन बढ़ सकता है। अगर आप वजन कम करने का प्रयास कर रहे हैं तो बादाम का कम मात्रा में सेवन करें।

कड़वा बादाम है खतरनाक

कड़वा बादाम है खतरनाक

जरूरत से ज्यादा बादाम या कड़ने बादाम का सेवन शरीर में विषैले रसायन के लेवल को बढ़ा सकता है। कड़वे बादाम में हाइड्रोकोयनिक एसिड पाया जाता है जो सेहत के लिए खतरनाक होता है। शरीर में टॉक्सिक लेवल भी बढ़ जाता है जिससे नर्वस सिस्टम कमजोर होने लगता है। इसलिए जरूरत से ज्यादा बादाम का सेवन सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

English summary

Eating Almonds In Summer is Good for Health?

Almonds are healthy in all seasons. You can have Soked almonds in summers, but not to a higher quantity.
Story first published: Saturday, March 20, 2021, 13:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion