For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Fact Check: बार‍िश शुरु होते ही कम हो जाएगीं कोरोना की रफ्तार... जान‍िए इस वायरल मैसेज की सच्‍चाई

|

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मौसम बदलने और बारिश होने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएगी! लेकिन इस पोस्ट में कुछ भी सत्यता नहीं है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि ये दावा गलत है। ऐसी अफवाहों पर विश्वास ने करें और ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर करके भ्रम न फैलाएं।

Fact Check: Does Rain Wash Away COVID-19 Coronavirus?

पीआईबी फैक्ट चेक ने ये भी कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुक सकती है। अगर आप सही तरह से मास्क का प्रयोग करें। हर किसी से दो गज की दूरी बनाकर रखें और अपने हाथ समय-समय पर धोते रहें व सैनेटाइज करते रहें।

Most Read : COVID Fact-Check: नाक में नींबू के रस की 2 बूंद डालने से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? जानिए इस तथ्य की सच्चाईMost Read : COVID Fact-Check: नाक में नींबू के रस की 2 बूंद डालने से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? जानिए इस तथ्य की सच्चाई

बता दें, कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के गलत दावें किए जा रहे हैं। इसी तरह का दावा कोरोना की पहली लहर शुरू होने के दौरान किया जा रहा था कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही वायरस खत्म हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वायरस की रफ्तार पहले से और ज्यादा बढ़ गई। फिर ठंड के मौसम में भी वायरस का कहर जारी रहा। इसलिए मौसम में बदलाव से वायरस पर कुछ असर नहीं पड़ता है। इससे निपटने का यही तरीका है कि हम खुद सावधानी बरतें और कोविड नियमों का पालन करें।

कई रिसर्च स्टडी बता चुकी है- कोरोना पर मौसम का प्रभाव नहीं

कोरोना संक्रमण पर मौसम के बदलाव का प्रभाव नहीं पड़ता, इस बारे में कई रिसर्च स्टडीज सामने आ चुकी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस बारे में स्पष्ट कर चुका है। पिछले साल नवंबर में भी एक ऐसी स्टडी सामने आई थी, जो भारतीय-अमेरिकी अनुसंधानकर्ताओं ने किया था। अमेरिका के ऑस्टिन स्थित टेक्सास यूनिवर्सिटी में प्रोफसर देव नियोगी ने इस रिसर्च स्टडी का नेतृत्व किया था। यह रिसर्च स्टडी इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इनवायरमेंटल रिसर्च ऐंड पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित हुई थी।

Coronavirus की रफ्तार बारिश होने पर हो सकती है कम । जाने Viral Message की सच्चाई । Boldsky

इस स्टडी में स्पष्ट कहा गया था कि कोरोना वायरस के संक्रमण का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसार पूरी तरह से मानवीय व्यवहार पर निर्भर करता है, न कि गर्मी या सर्दी के मौसम पर। शोधकर्ताओं ने रेखांकित किया था कि मौसम केवल उस माहौल को प्रभावित करता है जिसमें कोरोना वायरस किसी नए व्यक्ति को संक्रमित करने से पहले जिंदा रहता है।

English summary

Fact Check: Does Rain Wash Away COVID-19 Coronavirus?

Fact Check: Does Rain Wash Away COVID-19 Coronavirus? Know The Truth About This Viral Message.
Desktop Bottom Promotion