For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EMM Negative: गुजराती व्‍यक्ति में मिला दुर्लभ ब्लड ग्रुप, दुनिया में सिर्फ 10 लोगों का है ये ब्‍लड ग्रुप

|

अब तक आपने कितने तरह के ब्लड ग्रुप के बारे में सुना है। शायद ए, बी, ओ या फिर एबी। लेकिन क्या आपने कभी ईएमएम (EMM) नेगेटिव ब्लड ग्रुप के बारे में सुना है। शायद, आपको भी ये बात जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में ये एक और तरह का ब्लड ग्रुप मानव शरीर में पाया गया है। जो अभी रिसचर्स के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। तो आइए जानते है इस नए यूनिक ब्लड ग्रुप की पहचान कैसे और कहां हुई और इसको लेकर किस तरह के तथ्य सामने आए है।

gujarat man rare blood group unique blood group in hindi

क्या है पूरा मामला

सूरत में समर्पण रक्तदान केंद्र के चिकित्सक सनमुख जोशी के अनुसार, 65 वर्षीय मरीज, जिसे हार्ट अटैक आने के बाद इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया था, उसे हार्ट सर्जरी के लिए ब्लड की जरूरत थी। जब अहमदाबाद की लेबोरेट्री में उनके ब्लड टाइप की पहचान नहीं की जा सकी, तो सैम्पल सूरत ब्लड डोनेशन सेंटर में भेजे गए।

पूरे विश्लेषण के बाद, यह बात सामने आई कि ये सैंपल किसी स्पेशल ग्रुप से संबंधित नहीं था, और ऐसे में उस बुजुर्ग व्यक्ति के ब्लड सैंपल, उसके रिश्तेदारों के साथ, टेस्टिंग के लिए अमेरिका भेजे गए। जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति के ब्लड टाइप को ईएमएम (EMM) के रूप में पहचाना गया, जिससे यह भारत में सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप का पहला और दुनिया का दसवां ब्लड ग्रुप बन गया है।

gujarat man rare blood group unique blood group in hindi

EMM ब्लड ग्रुप क्या है?

बायोकैमिकल, सीरोलॉजिकल और अनुवांशिक कारणों के आधार पर 376 से अधिक प्रकार के ब्लड ग्रुप एंटीजन हैं। बाकी के एंटीजन असाइन नहीं किए गए हैं और उन्हें हाई इंसीडेंस (901 सीरिज), लो इंसीडेंस एंटीजन (700 सीरिज) या कलेक्शन (200 सीरिज) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। EMM ब्लड ग्रुप हाई इंसीडेंस एंटीजन की श्रेणी में आता है। यह 901 सीरिज (901008) में है। एंटीबॉडी एंटी-एएमएम ब्लड के रेड ब्लड सेल्स में पाई जाती है। एशियन जर्नल ऑफ ट्रांसफ्यूजन साइंस में 2021 में पब्लिश स्टडी के अनुसार, इस ब्लड ग्रुप वाले लगभग 10 लोग हैं और ये सभी पाकिस्तान, अमेरिका, जापान, मेडागास्कर और अफ्रीका जैसे विभिन्न देशों से संबंधित हैं।

Bleeding Disorder होना खतरनाक,जानें कारण लक्षण और इलाज । Boldsky *Health

ब्लड ग्रुप के प्रकार

ब्लड ग्रुप ओ - इसमें कोई एंटीजन नहीं होता है, लेकिन प्लाज्मा में एंटी-ए और एंटी-बी दोनों एंटीबॉडी होते हैं।

ब्लड ग्रुप एबी - इसमें ए और बी दोनों एंटीजन होते हैं, लेकिन एंटीबॉडी नहीं होते हैं।

ब्लड ग्रुप ए - प्लाज्मा में एंटी-बी एंटीबॉडी के साथ रेड ब्लड सेल्स पर ए एंटीजन होता है।

ब्लड ग्रुप बी - प्लाज्मा में एंटी-ए एंटीबॉडी के साथ बी एंटीजन होता हैं।

English summary

gujarat man rare blood group unique blood group in hindi

Have you ever heard of EMM negative blood group? Actually, recently another type of blood group has been found in the human body. So let's know how and where this new unique blood group was identified and what kind of facts have come out about it.
Desktop Bottom Promotion