For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लौकी की सब्‍जी बनाते हुए न फेंके छिलके, इसे खाने से शरीर को होते हैं ये फायदे

|

लौकी की सब्जी बनाते हुए हम उसके छिलकें को यूं ही फेंक देते हैं लेकिन अगर आपसे ये कहा जाएं कि इस सब्जी के छिलकों के सेवन से न सिर्फ आप अपनी चेहरे की खोई चमक लौटा सकते हैं बल्कि इसके सेवन से शरीर में ब्लड शुगर भी मैंटेन रहता है। लौकी की सब्जी के छिलके में फोलेट, विटामिन सी, विटामिन बी-1, बी-2, बी-3, बी-5 और बी-6, कैल्शियम, ऑयरन, जिंक पोटेशियम, मैग्रीशियम और मैग्नीज जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके लिए सब्जी के अलावा इसके छिलके बहुत महत्वपूर्ण हैं।

आपको बताते है कि लौकी और उसके छिलकों के फायदे...

वजन के ल‍िए फायदेमंद

वजन के ल‍िए फायदेमंद

बढ़ते वजन में भी लौकी का जूस फायदेमंद हो सकता है। लौकी का जूस पीने से आप अपना वजन कम कर सकती है, इससे त्वचा पर निखार भी आता है।

क्या आप भी फेंक देती हैं लौकी के छिलके ? | Benefits Of Bottle Gourd Peel | Boldsky
पैर के तलवों की जलन भगाएं

पैर के तलवों की जलन भगाएं

आप अगर सब्जी नहीं खाते तो आप इसका जूस भी पी सकते हैं। गर्मी के दिनों में अक्सर पैर के तलवों में जलन होने लगती है. लौकी की तासीर ठंडी होती है। इसलिए कहा जाता है कि लौकी के छिलकों को पैर के तलवों में रगड़ने से जलन से राहत मिलती है। इसके साथ ही शरीर में त्वचा पर होने वाली जलन पर भी लौकी के छिलके लाभदायक हैं।

सनबर्न या टैनिंग की समस्‍या दूर करें

सनबर्न या टैनिंग की समस्‍या दूर करें

सनबर्न या टैनिंग की समस्या में भी लौकी बहुत फायदेमंद है। लौकी के छिलकों का पेस्ट बनाकर लगाने से इस समस्या से निजात मिलती है। कुछ देर तक लौकी के छिलकों का पेस्ट अपनी त्वचा पर लगाकर रखें, उसके बाद सादा पानी से धो लें। इससे आपको इस समस्या से राहत मिलेगी।

बवासीर या पाइल्स की समस्‍या करें दूर

बवासीर या पाइल्स की समस्‍या करें दूर

बवासीर या पाइल्स की समस्या में लौकी के छिलकों का पाउडर फायदेमंद रहता है। आप लौकी के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर पानी के साथ रोजाना दिन में दो बार सेवन करने से जल्द ही इस समस्या से राहत मिलती है।

हेयरफॉल दूर करें

हेयरफॉल दूर करें

आपको बाल झड़ने की समस्या है तो आप इससे निपटने के लिए लौकी के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते है इसे तिल के तेल के साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से बाल झड़ना और गंजापन जैसी समस्याओं से आजादी पा सकती हैं.

English summary

Health Benefits of Bottle Gourd Peel

Bottle Gourd Peels are rich in fibre which is said to be good for digestion and better metabolism.
Desktop Bottom Promotion