For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीपल के पत्ते में छ‍िपे है कई गुण, जानें इसे खाने से क्‍या होता है?

|

पीपल के पेड़ का महत्व सिर्फ भारत में ही नहीं पुरे विश्व में है। पीपल के पेड़ को हिन्दू धर्म में पूजा जाता है और इसकी पत्तियों और फलों को खाया जाता है। पीपल का पत्ता कई कारणों में इस्तेमाल किया जाता है। पीपल के पत्ते का इस्तेमाल कई बिमारियों में किया जाता है। दरअसल पीपल के पत्ते में विभिन्न ऐसे गुण होते हैं, जो शरीर की रक्षा करते हैं और कई बीमार‍ियों का इलाज इसमें छ‍िपा होता है।

इस लेख में हमनें पीपल के पत्ते को खाने के फायदे के बारे में चर्चा करेंगे।

पीपल का पत्ता खाने के फायदे

पत्ता बुखार के लिए

पत्ता बुखार के लिए

यदि आप तेज बुखार से पीड़ित हैं, तो पीपल के पेड़ का पत्ता आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए पीपल के पेड़ की कुछ कच्ची पत्तियां लें। इन्हें दूध में डालकर उबालें। इसमें थोड़ी चीनी डालें। इस मिश्रण को दिन में दो बार लें। इससे आपको बुखार में मदद मिलेगी।

अस्थमा में खाएं

अस्थमा में खाएं

अस्थमा जैसी बिमारी में भी पीपल के पत्ते सहायक होते हैं।

इसके लिए कुछ पीपल की पत्तियां लें। आप इसका पाउडर भी ले सकते हैं। इन्हें दूध में डालकर उबालें। इसमें थोड़ा शहद या चीनी डालकर इसका सेवन करें। दिन में दो बार इसका सेवन करने से अस्थमा में मदद मिलेगी।

आंखों के लिए

आंखों के लिए

यदि आपको आंखों में दर्द है, आप पीपल के पत्ते खा सकते हैं। पीपल के पत्ते आपकी आंख को आराम देंगे और दर्द को दूर करेंगे। इसके लिए आप या तो पीपल की पत्तियों को दूध के साथ लें। या फिर आप पीपल की पत्तियों को पीसकर आंखों पर लगाएं। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी और दर्द दूर होगा।

दांतों के लिए

दांतों के लिए

कई लोग दांत में पीपल की पत्तियों और तने से ब्रश करना पसंद करते हैं। यदि आपके दांतों में कीड़ें हैं या फिर मुंह से बदबू आती है, तो आप पीपल की कच्ची जड़ लें और उसको दांतों में रगडें। इससे आपको दांतों के कीड़ों से छुटकारा मिलेगा और आपका दांत का दर्द भी दूर होगा। पीपल के पत्ते खाने से आपके मुंह की बदबू भी दूर हो जायेगी।

नकसीर दूर हो जाती है

नकसीर दूर हो जाती है

गर्मियों में बच्चे अक्सर नकसीर से पीड़ित हो जाते हैं। नकसीर में बिना वजह नाक से खून बहने लगता है। इसका कारण अत्यधिक गर्मी को कहा जाता है। इस स्थिति में पीपल की पत्तियां आपकी मदद कर सकती हैं। आपको सिर्फ इतना करना है कि आप पीपल की कच्ची पत्तियां का लें।

या फिर आप पीपल की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर उस पानी को पी लें। इससे आपको प्राकृतिक रूप से ठंडक मिलेगी और नकसीर से मदद मिलेगी।

हृदय रोग का इलाज

हृदय रोग का इलाज

पीपल के पत्ते दिल के रोग में भी सहायक हैं। इसके लिए कुछ पीपल की पत्तियां लें और इन्हें रात में एक पानी के बर्तन में डाल दें और इसे डला रहने दें।

अगले दिन इस पानी को दो-तीन बार में पी लें। इस उपाय से कमजोर दिल और दिल के रोग के इलाज में सहायता मिलती है।

English summary

Amazing health benefits of Peepal in Hindi

According to the science of Ayurveda, every part of the peepal tree - the leaf, bark, shoot, seeds and its fruit has several medicinal benefits, and it is being used since ancient times to cure many diseases.
Desktop Bottom Promotion