For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेटलॉस से लेकर स्किन को ग्‍लोइंग बनाता है आलूबुखारा का जूस, गुणों का पिटारा है ये फल

|

गर्मियां आते ही मीठे-मीठे आम के फल की तरह एक और फल है जो बाजार में खूब दिखता है। इस फल के खट्टे मीठे स्‍वाद की वजह से लोग इसे खाना खूब पसंद करते है। हम बात कर रहे हैं यहां खट्टे मीठे आलूबुखारा की। ये फल स्‍वाद के अलावा पौष्टिक तत्‍वों का पिटारा है, इसमें विटामिन, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, पौटेशियम, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है। आलूबुखारा आपने खूब खाया होगा लेक‍िन आपको मालूम है क‍ि इस फल में जितने पौष्टिक तत्‍व है इसके जूस को भी रोजाना अपने आहार में शामिल करने से आपको इसके खूब फायदे मिल सकते हैं। इसे पीने से वेटलॉस से लेकर ये इम्‍यून‍िटी बूस्‍टर का भी काम करता है। आइए जानते है इसे पीने के फायदों के बारे में।

Surprising Benefits of Plum Juice

इम्यूनिटी बढ़ाए

इसके जूस को पीने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होता है और पहले से जमा कोलेस्‍ट्रॉल भी कम होने लगता है और इसे पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है। इसमें प्रचुर मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में नई रक्‍त कोशिकाएं बनाने में मदद करती है।

हड्डियां बनती है मजबूत

आलूबुखारा में बोरॉन नामक एक केमिकल कपाउंड होता है। यह हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होता है। इसके साथ ही इसमें फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक यौगिक भी अधिक मात्रा में होता हैं। ये हड्डियों को किसी भी तरह से हानि‍ नहीं पहुंचने देते हैं।

दिल को रखें सेहतमंद

इस फल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो दिल को तंदरुस्‍त रखता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स मुक्त कणों से लड़ते हैं और हृदय को बीमार‍ियों एवं स्ट्रोक से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह जूस आपके कॉलेस्‍ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है।

Surprising Benefits of Plum Juice

कैंसर कोशिकाओं का करता है खात्‍मा

इस फल का जूस मह‍िलाओं के ल‍िए अमृत से कम नहीं है। इसके सेवन से ब्रेस्ट कैंसर को रोकने में मदद मिलती है साथ ही ये ट्यूमर सेल्‍स को बढ़ने से रोकता है।

पाचन क्रिया

इसमें डायट्री फाइबर होते हैं, जो पेट के ल‍िए बढ़ि‍या होते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद सार्बिटॉल और आईसेटिन तत्‍व मौजूद होते हे। खासतौर पर यह फाइबर्स, शरीर के अन्‍य अंगों के क्रियान्वयन को सरल बनाने के साथ ही पाचन क्रिया को दुरुस्‍त करते हैं।

स्किन को बनाएं ग्‍लोइंग

आलूबुखारा जूस पीने से स्किन ग्‍लो करने लगती है और रंगत में न‍िखार आता है। इससे त्वचा को कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। इसके पल्‍प का फेसमास्‍क बनाकर इसका इस्‍तेमाल क‍िया जाता सकता है।

English summary

Health Benefits of Plum Juice in Hindi

plum juice is high in antioxidants, vitamins, and fiber, which work as a laxative and can help maintain a healthy digestive system along with preventing heart disease, strokes, and other health problems.
Desktop Bottom Promotion