For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बहुत ही फेमस है राजस्‍थान की ये सब्‍जी, इसमें मौजूद है स्‍वास्‍थय का भंडार

|

कैर सांगरी, राजस्थान की ज्यादा तेल और ज्यादा मसाले के साथ बनने वाली चटपटी सब्जी है, कैर छोटे छोटे गोल गोल होते हैं, और सांगरी 2-4 इंच लम्बी पतली फली होती हैं। कैर और सांगरी के पेड़ राजस्थान में मिलते हैं। शादी-ब्‍याह में और तीज त्‍योहारों में इस सब्‍जी को बनाया जाता है। ठंडाई और बासोड़ा में भी कैर-सांगरी की सब्‍जी जरुर बनाई जाती है। आइए जानते है सांगरी की सब्जी खाने के क्या फायदे हैं।

सांगरी से रोग प्रतिरोधक तंत्र मजबूत-

सांगरी से रोग प्रतिरोधक तंत्र मजबूत-

यह इम्युनिटी बढ़ाने के साथ रक्तसंचार दुरुस्त करती है। इसमें मौजूद विटामिन-डी हड्डियां मजबूत करता है। यह शरीर के सुस्त नाड़ी तंतुओं को सक्रिय करने का काम करती है। प्रयोग : सांगरी की फली को कैर, हरी मिर्च या लसोड़े के साथ मिलाकर सब्जी बनाकर खा सकते हैं। ।

ये फायदे भी है

ये फायदे भी है

सांगरी पोटेशियम,मैग्नीशियम ,कैल्शियम, जिंक और आयरन यह शीतलन रोधी के रूप में काम करता है। यह एक टॉनिक के रूप में कुष्ठ रोग, पेचिश का इलाज करता है। ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, ल्यूकोडर्मा, बवासीर और मांसपेशियों का कांपना के लिए रामबाण इलाज है। सांगरी पोटेशियम,मैग्नीशियम ,कैल्शियम, जिंक और आयरन जैसे खनिजों से समृद्ध है, प्रोटीन और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है।

कॉलेस्‍ट्रॉल दूर करता है

कॉलेस्‍ट्रॉल दूर करता है

शोध में सामने आया कि सांगरी न केवल कॉलेस्ट्रोल कम करती है, बल्कि मुक्त मूलकों को खत्म कर एजिंग प्रोससे रोकती है। उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मोटापा, बढ़ती उम्र में असामान्य कोलेस्ट्रॉल बढ़ना और हार्ट अटैक के परिवारिक हिस्ट्री वाले लोगों के लिए सांगरी काफी उपयुक्त होती है

 गर्भपात से द‍िलाएं आराम

गर्भपात से द‍िलाएं आराम

सांगरी को उबालकर इसके पानी को चीनी के साथ मिश्रित करके पिलाने से गर्भपात का खतरा कम किया जा सकता है।

English summary

Health Benefits Of Sangri in Hindi

sangri is pounded, mixed with sugar and used during pregnancy as safeguard aginst miscarriage. water soluble extract of the residue from methanal extract f the stem bark exhibits anti inflammatory properties.
Desktop Bottom Promotion