For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फटे हुए दूध के पानी से बूस्ट होती है इम्यूनिटी और भी हैं कई फायदे

|

दूध के फटने पर अक्सर हम उसे फेंक देते हैं। ऐसे ही दूध से पनीर तो बना लेते हैं, लेकिन उसके बचे हुए पानी को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फटे हुए दूध के पानी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभ दायक रहता है, इसलिए फटे हुए दूध के पानी को फेंकने की गलती बिल्कुल भी न करें, इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इम्‍यूनिटी बढ़ाता है

इम्‍यूनिटी बढ़ाता है

फटे हुए दूध के पानी में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है। यह हमारी मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है। यह हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे हमारा शरीर रोगों से लड़ने में सक्षम बनता है यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।

हार्ट स्‍ट्रोक से बचाता है

हार्ट स्‍ट्रोक से बचाता है

फटा हुआ दूध हमें दिल से जुड़ी समस्याओं से बचाता है। फटे दूध के पानी का सेवन करने से हार्ट स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है, क्योंकि फटे हुए दूध से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल में रहता है। दरअसल, जिन लोगों में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उनके लिए फटे दूध का पानी फायदेमंद रहता है।

आटा गूठंने में करें इस्‍तेमाल

आटा गूठंने में करें इस्‍तेमाल

फटे हुए दूध के पानी को आप रोटी और पूरी बनाने के आटे को गूंथने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके शरीर को प्रोटीन भी मिलेगा। साथ ही रोटी और पराठे मुलायम और स्वादिष्ट बनेंगे।

फटे हुए दूध के पानी के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप । Different Uses Of Sour Milk । Boldsky
बालों को बनाएं मुलायम

बालों को बनाएं मुलायम

बालों को कंडीशन करने के लिए बाजार से महंगा कंडीशनर खरीदते लेकिन क्या आपको पता है फटे दूध के पानी से बालों को कंडीशन किया जा सकता है। शैम्पू से बाल धोने के बाद फटे हुए दूध के पानी को बालों में लगाएं इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इससे बाल बेहद ही मुलायम हो जाते हैं।

स्किन बने ग्‍लोइंग

स्किन बने ग्‍लोइंग

फटे हुए दूध के पानी को ठंडा करके उससे चेहरा भी धो सकते हैं। इससे चेहरे की त्वचा मुलायम होती है,

फेस पैक बनाने में भी फटे दूध के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फटे हुए दूध के पानी में हल्दी, बेसन और चंदन के पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें इसे चेहरे पर लगाने से झुर्रियों और टैनिंग में फायदा मिलता है।

English summary

Health Benefits of Spoiled Milk

This article explains what spoiled milk is, whether it’s safe to drink, and ways you can use it.
Desktop Bottom Promotion