For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तीता फूल: ये साधारण सा दिखने वाला फूल नहीं है क‍िसी औषधी से कम, अर्थराइटिस से लेकर एनिमिया को देता है मात

|

प्रकृति ने हमें कई गुणी और खूबसूरत पेड़-पौधे से नवाजा है जो न सिर्फ हमारे आसपास के वातावरण को खूबसूरत बनाते है बल्कि सा बीमारियों में दवा बनकर उपचार भी करते हैं। हम ऐसे कई पेड़-पौधे के बारे में जानते हैं जो अपने औषधीय गुणों के ल‍िए जाने जाते हैं। इसके अलावा इस धरती में ऐसे कई पौधे है जिन्‍हें हमनें कभी न कभी देखा तो होगा लेक‍िन ये हम उनकी विशेषताओं से वाक‍िफ नहीं हैं, ऐसा ही एक फूल है तीता फूल।

तीता का का मतलब कड़वा होता है। इसके मतलब के जैसा यह फूल खाने में भी कड़वा होता है। असमिया पाक संस्कृति में तीता के फूल का एक प्रमुख स्थान है। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए और बीमारियों को दूर करने के लिए तीता फूल के फायदे अनेक हैं। तीता फूल में मौजूद गुण आपको कई गंभीर बीमारियों में फायदा देते हैं। इसे 'रोंगनबनहेका', 'कोला बहक', 'धपत तीता', 'ख़म-छित' आदि कई नामों से जाना जाता है। तो चलिए जानते हैं इन फूल के अद्भुत फायदों के बारे में-

अर्थराइटिस में फायदेमंद

अर्थराइटिस में फायदेमंद

अर्थराइटिस के मरीज अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में आप तीता फूल का सहारा ले सकते हैं। तीता फूल गठिया या अर्थराइटिस की समस्या में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इस फूल की चाय या सब्जी खाने से आपको गठिया की समस्या में फायदा मिलता है।

खून बढ़ाए

खून बढ़ाए

असम में इस फूल का सेवन गठिया, खांसी और एनीमिया के इलाज के लिए किया जाता था। जबकि अरुणाचल, मणिपुर और बांग्लादेश के कुछ हिस्‍सों में भी इस फूल का विभिन्न तरीकों से सेवन किया जाता है। तीता फूल का इस्तेमाल शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद गुण शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर संतुलित रखने का काम करते हैं। कुछ लोग इसे कच्चा खाते हैं या इसका मसाला बनाकर इसे सब्जियों के साथ या चावल के साथ परोसकर खाते हैं।

अल्सर को करें दूर

अल्सर को करें दूर

अगर आपको अल्‍सर की समस्‍या है तो इसकी पत्तियों का काढ़ा आपके ल‍िए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आंतों के विकार और मांसपेशियों की मोच को दूर करने के लिए फ़ायदेमंद होता है।

बुखार से मिलेगी राहत

बुखार से मिलेगी राहत

तीता फूल बुखार में भी फायदेमंद होता है। कई बार हम कई चीजों को ट्राई करते हैं लेकिन हमें बुखार में राहत नहीं मिलती है तो आप एक बार तीता फूल को जरूर आजमा कर देखें। इसे खाने से सर्दी-जुखाम और बुखार को दूर करने में मदद मिलती है।

English summary

Health Benefits of Teeta Phool Flower in Hindi

Teeta Phool Benefits in Hindi : From anemia to arthritis Teeta Phool flower can cure diseases, know more health benefits in Hindi. Read on.
Story first published: Wednesday, April 13, 2022, 18:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion