For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खस की जड़ नहीं है क‍िसी जादुई औषधि से कम, इन बीमार‍ियों से बचाती है

|

खसखस का शर्बत तो सबने पीया होगा और हम में से ज्‍यादात्तर लोग इससे होने वाले फायदों के बारे में अच्‍छी तरह वाक‍िफ होंगे। खस (Khus)एक तरह की आयुर्वेदिक औषधि है, जो कई तरह के रोगों और बीमारियों को ठीक करने में मददगार साबित होती है। खस की तरह खस की जड़ का पानी पीने के भी कई फायदे हैं। हाल ही में डायटीशियन रुजुता द‍िवकेर ने इंस्‍टाग्राम में खस की जड़ की व‍िशेषता बताते हुए इसे 'जादुई जड़ी' कहा था और इसके ढे़र सारे स्वास्थ्य लाभ बताए हैं। जानें इसके फायदों के बारे में।

Health Benifits of Drinking Khus root Water Or Vetiver Infused Water

इन बीमार‍ियों को करें छू मंतर

रुजुता दिवेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट शेयर करके खस के ढेर सारे फायदे बताए हैं। रुजुता के अनुसार खस की जड़ का पानी पीने से इन समस्‍याओं का जड़ से ही सफाया हो जाता है

MOST READ : ककड़ी का रस पीने से कटती हैं ये बीमार‍ियां, जाने इसके और भी फायदेMOST READ : ककड़ी का रस पीने से कटती हैं ये बीमार‍ियां, जाने इसके और भी फायदे

1. हार्मोनल असंतुलन और पीसीओडी (PCOD) की समस्या
2. लो- स्पर्म मोबिलिटी (Low Sperm Mobility)
3. खूबसूरत चिकनी त्वचा और निखार के लिए (Smooth, flawless complexion)
4. यूटीआई (UTI) की समस्या
5. बुखार
6. शरीर के सामान्य और क्रॉनिक दर्द के लिए

कहां मिलेगी खस की जड़?

रुजुता लिखती हैं कि इसकी जड़ों से हल्की खुश्बू आती है, जैसे चंदन से आती है। ये एक तरह की घास ही है। पुराने समय में इसका इस्तेमाल मटका बनाने में किया जाता था, ताकि वो ठंडा रहे। इसकी घास से आज भी चटाई, पर्दे और डलिया आदि बनाए जाते हैं। खस की जड़ आमतौर पर आपको किराना स्टोर्स यानी ग्रॉसरी शॉप्स पर मिल जाएंगी। इसके अलावा ऑनलाइन स्टोर्स पर भी आप खस खरीद सकते हैं।

Health Benifits of Drinking Khus root Water Or Vetiver Infused Water

MOST READ : खस की जड़ नहीं है क‍िसी जादुई औषधि से कम, इन बीमार‍ियों से बचाती हैMOST READ : खस की जड़ नहीं है क‍िसी जादुई औषधि से कम, इन बीमार‍ियों से बचाती है

कैसे करना है खस का इस्तेमाल?

खस की जड़ों को सबसे पहले अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। अब थोड़ी सी जड़ों को पीने वाले पानी में भिगोकर रख दें और 3 दिन तक इसे भीगा रहने दें। 3 दिन बाद आप जड़ों को इसमें से निकाल लें और पानी को थोड़ा-थोड़ा कर पीते रहें। खस की जड़ को आप एक बार ही नहीं, बल्कि सुखाकर 3 बार भिगोने में इस्तेमाल कर सकती हैं। यानी थोड़ी सी जड़ लगभग 10 दिन तक के लिए काम आ सकती है।

English summary

Health Benefits of Drinking Khus root Water Or Vetiver Infused Water

Khus root/ vetiver is known for its cooling property and it is also a gret remedy for nervous system issues.
Desktop Bottom Promotion