For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

|

टीवी के पॉपुलर एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का बुधवार निधन हो गया है। 40 की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ है। कहा जा रहा है कि अस्पताल जाने से पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना दम तोड़ दिया था। सिद्धार्थ की मौत से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। सिद्धार्थ अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए जाने जाते थे। सिद्धार्थ की लाइफस्टाइल काफी हेल्दी थी।

Sidharth Shukla Death

हेल्दी लाइफस्टाइल होने के बाद भी 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है। आंकड़े बताते है कि भारत में कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे है। आज से 10 से 15 साल पहले हार्ट अटैक और दिल की बीमारी बुजुर्गों को होती थी। लेकिन पिछले काफी समय से जवान और यंग लोगों में हार्ट अटैक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चलिए जानते हैं हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में जिसे नजरअंदाज बिलकुल नहीं करना चाहिए।

दांत या सिर में दर्द

दांत या सिर में दर्द

हार्ट अटैक से पहले कई लोगों जबड़े, दांत या फिर सिर दर्द की शिकायत की है। अगर आपको कभी भी जबड़े, दांत और सिर दर्द हो तो आप इसे नजरअंदाज ना करें। जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं।

इन कारणों को जानने के बाद आप भी करेंगे ब्लैक बीन्स को डाइट में शामिलइन कारणों को जानने के बाद आप भी करेंगे ब्लैक बीन्स को डाइट में शामिल

हार्ट बीट

हार्ट बीट

हार्ट अटैक अचानक आता है, लेकिन कुछ हफ्ते पहले शरीर में कुछ ऐसे बदलाव नजर आते है जिससे हम नजरअंदाज कर देते है। आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में किसी भी लक्षण को अनदेखा नहीं करना चाहिए। कई बार नर्वस और खुश होने पर इंसान की हार्ट बीट कम ज्योदा हो जाती है। अगर कुछ सेकेंड से ज्यादा हार्ट बीट नॉर्मल नहीं रहती है तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्क्रब टाइफस बीमारी ने बढ़ाई चिंता, जानें इसके लक्षण और बचावकोरोना की तीसरी लहर के बीच स्क्रब टाइफस बीमारी ने बढ़ाई चिंता, जानें इसके लक्षण और बचाव

सीने में जलन

सीने में जलन

काम के दौरान या फिर चलने पर सीने में हैवीनेस या फिर भारीपन होता है तो जो कि काम बंद करने के बाद ठीक हो जाता है। यह भी हार्ट अटैक का एक सामान्य लक्षण होता है। वहीं अगर आपके सीने यानी छाती में लगातार जलन हो रही है या फिर आप बदजहमी से परेशान हो रहे तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट C.1.2 आया सामने- वैक्सीन भी बेअसर, जानें लक्षणकोरोना वायरस का नया वेरिएंट C.1.2 आया सामने- वैक्सीन भी बेअसर, जानें लक्षण

खर्राटे

खर्राटे

सोते समय खर्राटे लेना आम बात है, लेकिन तेज आवाज की खर्राटों के साथ दम घुटना महसूस होना भी हार्ट अटैक का लक्षण है। इस लक्षण को स्लीपिंग एपनिया कहते है। रात को सोते समय कई बार सांस रुक जाती है, जिससे दिल पर काफी असर पड़ता है।

क‍िडनी स्‍टोन, क‍िडनी स्‍टोन के वजह, क‍िडनी स्‍टोन के लक्षण, क‍िडनी स्‍टोन का बचाव, क‍िडनी स्‍टोन का कारण, क‍िक‍िडनी स्‍टोन, क‍िडनी स्‍टोन के वजह, क‍िडनी स्‍टोन के लक्षण, क‍िडनी स्‍टोन का बचाव, क‍िडनी स्‍टोन का कारण, क‍ि

 पसीना

पसीना

शरीर से बहुत ज्यादा पसीना आना हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। ठंड में या फिर ठंडे मौसम में भी लगातार पसीना आना गंभीर हो सकता है। ऐसे में इस लक्षण को नजरअंदाज ना करें।

तंदूरी रोटी खाने में तो स्वादिष्ट होती है, लेकिन क्या यह आपकी सेहत के लिए भी सही है? जानिए क्या है सच्चाईतंदूरी रोटी खाने में तो स्वादिष्ट होती है, लेकिन क्या यह आपकी सेहत के लिए भी सही है? जानिए क्या है सच्चाई

सांस लेने में दिक्कत

सांस लेने में दिक्कत

सांस लेने में दिक्कत होना हार्ट अटैक का एक आम लक्षण है। सांस लेने में दिक्कत हो तो इस संकेत को नजर अंदाज ना करें। सांस लेने के अलावा कुछ लोगों को घबराहट भी महसूस होती है।

श्रुति सेठ ने शेयर क‍िए ईजी स्‍ट्रेच के तरीके, रात को आराम से सोने से लेकर मांसपेशियों के दर्द को दूर करता हैश्रुति सेठ ने शेयर क‍िए ईजी स्‍ट्रेच के तरीके, रात को आराम से सोने से लेकर मांसपेशियों के दर्द को दूर करता है

लगातार खांसी

लगातार खांसी

खांसी होना आमतौर पर हार्ट अटैक या फिर दिल की बीमारी से जुड़ी नहीं होती है। अगर आप किसी दिल की बीमारी या हार्ट डिसीज से जूझ रहे तो लगातार खांसी पर जरुर ध्यान दें। लगातार खांसी होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

मसल्‍स पेन से निजात पाने के ल‍िए वरुण धवन ने ट्राय की ड्राई नीडल थेरेपी, जानें इस थेरेपी के बारे में सब कुछमसल्‍स पेन से निजात पाने के ल‍िए वरुण धवन ने ट्राय की ड्राई नीडल थेरेपी, जानें इस थेरेपी के बारे में सब कुछ

कंधे में दर्द

कंधे में दर्द

हार्ट अटैक से पहले कई लोगों के कंधों या फिर कमर में दर्द की समस्या देखने को मिली है। अगर आपको ये लक्षण दिखाई दें तो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं।

Dead Butt Syndrome: ज्‍यादा देर तक बैठने से हो सकती है ये दिक्‍कत, जानें लक्षण और इलाजDead Butt Syndrome: ज्‍यादा देर तक बैठने से हो सकती है ये दिक्‍कत, जानें लक्षण और इलाज

उल्टी

उल्टी

उल्टी आना और पेट में दर्द होना भी हार्ट अटैक का एक लक्षण है। बार बार उल्टी आना पेट में दर्द होने पर इसे नजरअंदाज ना करें बल्कि डॉक्टर से सलाह लें।

कहीं आप नकली-मिलावटी हरे रंग की सब्जियां तो नहीं खा रहे हैं, FSSAI ने बताया कैसे मालूम करेंकहीं आप नकली-मिलावटी हरे रंग की सब्जियां तो नहीं खा रहे हैं, FSSAI ने बताया कैसे मालूम करें

Sidharth Shukla Last Rites ।Sidharth Shukla के अंतिम दर्शन । Watch Full Video । Boldsky
हाथ या एड़ी में सूजन

हाथ या एड़ी में सूजन

जब हार्ट खून को ठीक से पंप नहीं कर पाता है तो हाथ पैरो में सूजन आ जाती है। हाथ पैरों पर सूजन की समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए। बढ़ती सूजन होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

ज्‍यादा सरसो के तेल को खाने से सेहत को पहुंच सकता है नुकसान, जानें क‍ौन रखें ध्‍यानज्‍यादा सरसो के तेल को खाने से सेहत को पहुंच सकता है नुकसान, जानें क‍ौन रखें ध्‍यान

English summary

Siddharth Shukla Heart Attack: Heart Health Symptoms You Should Never Ignore in Hindi

Hindi Actor Sidharth Shukla Dies Dies Due to Heart Attack. Here are the Common Heart Health Symptoms You Should Never Ignore in Hindi. Read on.
Desktop Bottom Promotion