For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालतोड़ को 2 दिन में सुखा देंगी ये घरेलू उपाय, जानें इस दर्दनाक समस्‍या का हल

|

जब शरीर के किसी भी हिस्से का एक भी बाल जड़ से टूट जाता है तो वहां पहले एक गांठ बन जाता है, जो पहले एक फुंसी की तरह द‍िखने लगता है फिर ये धीरे-धीरे पस से भरना लगता है जो एक बड़े जख्म में बदल जाता है, जिसे बालतोड़ कहा जाता है। ये बहुत ही दर्दनाक होता है। इसकी वजह से उसके आसपास हालांकि ये समस्या होना समान समस्या है, लेकिन इसमें असहयनीय दर्द होता है। साथ ही शरीर में बैचेनी होती रहती है।

अगर आपको भी बालतोड़ की समस्या हो जाती है, तो आप ये घरेलू उपाय अपनाकर चुटकियों में इस समस्या से निजात पा सकते है। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।

हल्‍दी

हल्‍दी

हल्दी के गुणों को कौन नहीं जानता है। यह एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी इफ्लेमेटरी और नैचुरल ब्‍लड प्‍यूरीफायर पाएं जाते है। जो कि चोट और सूजन को कम कर देता है। बालतोड़ की समस्या में इसे लगाकर आप सूजन और दर्द की समस्या से निजात पा सकते है।

 नीम

नीम

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण के साथ एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है। यह बालतोड़ को आपकी त्वचा से पूरी तरह और बिना किसी दुष्प्रभाव के हटा देता है। इसके लिए मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को लेकर उसको पीसकर लेप बना लें। इसे त्‍वचा के प्रभावित हिस्‍से पर लगा लें।

मेहंदी

मेहंदी

मेंहदी में कूल‍िंग एजेंट पाएं जाते हैं जो आपको कई बीमारियों से निजात दिलाता है। साथ ही कई तरह की एलर्जी से बी निजात दिलाता है। इस ठंडे गुण के कारण यह जलन को शांत कर देती है। अगर आपको बालतोड़ वाली जगह में ज्यादा जलन हो रही है तो आप मेंहदी का इस्तेमाल कर सकते है। इसे लगाने के लिए मेंहदी भिगोकर उसे बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा-गाढ़ा लेप सुबह और रात को लगाने से जलन के साथ-साथ बालतोड़ भी जल्‍दी ही ठीक हो जाता है।

प्‍याज का जादू

प्‍याज का जादू

प्‍याज में एंटीसेप्टिक गुण होते है, जिसके कारण यह बालतोड़ के उपचार में काम आता है। प्‍याज का एक स्‍लाइस घाव पर रखें और उसपर कपड़ा बांध लें। एक या दो घंटे के बाद इस कपड़े को हटा लें।

पान के पत्ते

पान के पत्ते

बालतोड़ के इलाज के ल‍िए पान के पत्ते बहुत कारगर साबित हो सकते है। इसके ल‍िए पान के पत्ते को गर्म करके उसमें कैस्‍टर ऑयल लगाकर बालतोड़ पर रखकर कपड़े से बांध ले। 3-4 द‍िन में ही इस समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है।

English summary

Home Remedies For Boils Due to Hair Breakage

Many boils can be treated in the comfort of your own home with alternative remedies.
Story first published: Friday, November 22, 2019, 17:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion