For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ टूथपेस्‍ट करने से नहीं जाते है दांतों से लगे जिद्दी टार्टर, ये 4 घरेलू पेस्‍ट कर देते है खात्‍मा

|

प्लाक हर किसी के दांतों पर बनता है लेकिन कुछ घरेलू उपचार के जरिए आप अतिरिक्त मात्रा में इसे बढ़ने से रोकता है। गलत खानपान और अस्त व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते दांतों का पीलेपन की समस्‍या होने लगती है जिसे से टार्टर कहते हैं। टार्टर दिखने में जितना गंदा सा दिखता है उतना ही साफ करना भी मुश्किल होता है। जबकि अच्छी तरह से ब्रश करने, फ्लॉस करने और माउथवॉश करने से ओरल हेल्थ का बरकरार रखा जा सकता है। आज हम आपको ऐसे चार पेस्‍ट के बारे में बता रहे है जो आपके दांतों से प्‍लाक या टार्टर दूर करने में मदद करता है।

संतरे के छिलके का पेस्ट

संतरे के छिलके का पेस्ट

टार्टर से छुटकारा पाने के ल‍िए ऑरेंज पील का सीधा इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ऑरेंज पील का एक टुकड़ा लें और इससे अपने दांतों को लगभग 2 मिनट तक साफ करें। इसके अलावा टार्टर से छुटकारा पाने के ल‍िए ऑरेंज जूस का उपयोग भी कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

अगली बार जब आप अपने दांत ब्रश करें, तो टूथपेस्ट के बजाय बेकिंग सोडा से करे। बेशक, आपको नियमित टूथपेस्ट का भी उपयोग करने की आवश्यकता होगी, लेकिन बेकिंग सोडा से ब्रश करने से बैक्टीरिया को मारने में मदद मिलती है। यह प्राकृतिक क्लीनर के रुप में काम करता है। आपके दांतों पर आपके सामान्य अपने नॉर्मल ब्रशिंग रूटीन के लगभग 15 मिनट के बाद इसे छोड़ दे। इससे टार्टर की समस्‍या दूर होगी। इसके अलावा बेकिंग सोडा से दांतों को सफेद और सांसों को तरोताजा करने में मदद मिलती है।

वाइट विनेगर

वाइट विनेगर

वाइट विनेगर में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांतों से नेचुरल तरीके से टार्टर को दूर करते हैं। वाइट विनेगर में एसिटिक एसिड टार्टर को कम करता है। आधा कप पानी में 2 चम्मच सफेद सिरका और आधा चम्मच नमक मिलाएं। इसे अच्छी तरह से एक बार हिल्‍ला लें और कुल्ला कर लें। दिन में 2 से 3 बार इस पेस्ट का यूज़ किया जा सकता है।

एलोवेरा

एलोवेरा

एलोवेरा दांतों से टार्टर को हटाने में मदद करता है। एलोवेरा का पेस्ट बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल, चार चम्मच ग्लिसरीन, 5 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, नींबू और एक कप पानी लें। अब सबको मिक्‍स करके लगाए और इससे अपने दांतों को स्क्रब करें।

English summary

Home Remedies To Get Rid Of Plaque and Tartar In Teeth in Hindi

Here are the Home Remedies To Get Rid Of Tartar In Teeth Naturally in Hindi, Take a look
Story first published: Friday, August 20, 2021, 19:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion