For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या बाथरूम पाइप से भी फैलता है कोरोना वायरस, जानें सच

By Nisha
|

वुहान कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 1,100 से ज्यादा हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं। 45 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आए हैं। अलग-थलग रखे गए जापानी क्रूज जहाज में कोरोना वायरस से संक्रमित 175 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, एक दूसरे क्रूज में 2 हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, जिसमें संक्रमित लोगों का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच हांगकांग में वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि क्या कोरोना वायरस बाथरूम पाइप के जरिए भी फैलता है?

How can the coronavirus spread through bathroom pipes?

पाइपलाइन के जरिए कैसे फैलता है कोरोना ?

हांगकांग में कोरोना वायरस की दहशत की वजह से घरों को खाली कराया गया है। इस वायरस के डर की वजह से कई अपार्टमेंट ब्लॉक कर दिए गए हैं। यह इसलिए किया गया है कि कहीं ये खतरनाक वायरस पाइप लाइन के जरिए एक घर से दूसरे घर तक न पहुंच जाए। हांगकांग के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि दो भिन्न-भिन्न फ्लोर पर रहने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ये लोग जिस अपार्टमेंट में रहते हैं वो गगनचुंबी है।

इस सोसाइटी में रहने वाली 62 साल की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी। एक हफ्ते बाद ही इसी सोसाइटी में एक 75 साल के बुजुर्ग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। ये दोनों ही लोग अलग-अलग कमरों में ऊपर-नीचे रहते थे। इसके बाद इस सोसाइटी मेंं कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आ गए। महिला के पति, बेटा और उसकी पत्नी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। इससे सोसाइटी में दहशत मच गई और लोग कहने लगे कि यह खतरनाक वायरस बाथरूम के पाइप के जरिए एक घर से दूसरे घर में फैल रहा है।

इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोसाइटी के उस फ्लोर को ही खाली करा दिया। जो महिला इस वायरस से संक्रमित थी वो दसवें फ्लोर पर रहती थी और उसके बाद जो व्यक्ति संक्रमित हुआ वो सातवें फ्लोर पर रह रहा था।

एक-दूसरे से जुड़े हुए थे बाथरूम के पाइप

स्वास्थ्य अधिकारियों ने तीस फ्लोर की इस पूरी बिल्डिंग को ही खाली कर दिया। इस बिल्डिंग के टॉयलेट पाइप एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। ऐसे में वैज्ञानिक इस बात का पता लगा रहे हैं कि किसी व्यक्ति के संपर्क में आने के अलावा क्या यह वायरस पाइप लाइन के जरिए भी एक घर से दूसरे घर में पहुंचकर लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।

English summary

How can the coronavirus spread through bathroom pipes?

Health officials in Hong Kong are investigating whether the coronavirus may have been transmitted between residents of a high-rise apartment building through bathroom pipes.
Story first published: Friday, February 14, 2020, 17:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion