For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कहीं आप तो नहीं पी रहें मिलावटी चाय, जानें कैसे करें असली और न‍कली चायपत्‍ती की पहचान

|

बारिश में गर्म गर्म चाय पीने का मजा ही कुछ और होता है। चाय की एक चुस्‍की पूरे शरीर में तरावट ले आती है। चाय का पूरा जायका उसकी पत्ती से आता है। जितनी खुश्‍बूदार चायपत्ती उतनी कड़क चाय। लेक‍िन आपको जानकर थोड़ा धक्‍का सा लगेगा क‍ि आजकल लोग मुनाफे के चक्‍कर में खुश्‍बूदार और दानेदार चायपत्ती के नाम पर ठगी कर रहे हैं, असली की जगह नकली चाय पत्ती बेच रहे हैं। अगर आजकल आपको भी अपनी चाय इन दिनों बेस्‍वादी लग रही है तो आइए जानते हैं कैसे कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप घर बैठे कर सकते हैं मिलावटी चाय की पहचान।

टिश्यू पेपर से लें मदद

टिश्यू पेपर से लें मदद

टिश्‍यू पेपर से भी चायपत्ती की मिलावट की जांच कर सकते है। इसके ल‍िए दो चम्मच चाय की पत्ती रख दें। अब चाय की पत्तियों पर कुछ पानी की बूंदें डालें, इसे कुछ देर धूप में रखें। थोड़ी देर के बाद आप चाय पत्ती को टिश्यू पेपर से हटा लें। अगर आपकी चाय पत्ती में मिलावट होगी तो टिश्यू पेपर पर आपको दाग के निशान दिख जाएंगे क्योंकि असली चाय की पत्तियां इतनी जल्दी कलर नहीं छोड़तीं। वहीं, अगर टिश्यू पेपर पर तेल जैसे निशान नहीं है तो आप बेफिक्र होकर इसका सेवन कर सकते हैं।

एक ग्लास पानी से करे चैक

एक ग्लास पानी से करे चैक

जांच के लिए सबसे पहले एक ग्लास में ठंडा पानी आपको लेना है। पानी के ग्लास में दो चम्मच चाय की पत्ती डालिए और इस पानी को 1 से 2 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर 2 मिनट के बाद अगर पानी का रंग बदलकर गहरा रंग छोड़ दे तो तुंरत ही समझ जाइए कि आपकी चाय पत्ती में मिलावट है और अगर रंग नहीं बदला तो फिर सब ठीक है।

हाथों से रगड़कर के देखें

हाथों से रगड़कर के देखें

ये बहुत ही आसान सा उपाय है जिसमें आपको

थोड़ी सी चाय पत्ती को 2 मिनट के लिए अपने हाथों में लें और रगड़े। अगर इसे रगड़ते वक्त आपके हाथों में कोई रंग लग जाए तो चाय पत्तियों में मिलावट है।

English summary

How to check adulteration in Tea powder in Hindi

Here we sharing the tips and tricks on how to check adulteration in tea powder in hindi. Read on.
Story first published: Thursday, August 5, 2021, 12:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion