Just In
- 1 hr ago
शुक्र के मेष राशि में प्रवेश के साथ ही इन जातकों की खुल जाएगी किस्मत, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
- 2 hrs ago
कार या फ्रिज जैसी जगहों पर में दवाईयां रखने से हो सकती हैं बेअसर, जानें स्टोर करने का सही तरीका और टेम्परेचर
- 5 hrs ago
किचन गार्डनिंग का है शौक तो अपनाएं ये आइडियाज
- 6 hrs ago
Daily Morning Mantra: रोजाना सुबह करें इन मंत्रों का जाप, दिनभर बनी मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा
Don't Miss
- News
1988 रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू ने किया सरेंडर, कोर्ट ने सुनाई थी 1 साल की सजा
- Movies
भूल भुलैया 2 की रिलीज के बाद सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन, सामने आयी तस्वीरें
- Automobiles
ट्रेन ड्राइवर बजाता है 11 प्रकार के हाॅर्न, क्या आप जानते हैं इनका मतलब?
- Technology
AMD, Intel प्रोसेसर के साथ HP Envy x360, Envy 16 और Envy 17 लैपटॉप की हुई घोषणा
- Finance
Sensex में भारी तेजी, 1534 अंक बढ़कर बंद
- Travel
मानसून के सीजन में इन खूबसूरत जगहों पर लें बारिश का मजा
- Education
Govt Jobs 2022: टॉप 5 सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास आवेदन करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
कहीं आपके अनाज में धतूरे के बीज की मिलावट तो नहीं, ये है ट्रिक
अनाज में मिलावट की समस्या कुछ समय से चिंता का विषय बनता जा रहा है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) समय-समय पर जनता को समय-समय पर अवेयर करने के साथ ही खाद्य मिलावट की जांच के लिए घर पर सरल परीक्षण करने का तरीका भी बताते हैं। ऐसे में FSSAI ने जनता को इसके बारे में जागरूक करने और खाद्य में मिलावट की जांच के लिए ट्विटर पर #DetectingFoodAdulterants अभियान चलाया है।
जिसका उद्देश्य आम लोगों को घर पर खाद्य पदार्थों में मिलावट का पता लगाने के लिए जागरूक करना है। इसके तहत हर हफ्ते एक नया टेस्ट शेयर करता है, जिससे आपको यह जांचने में मदद मिलती है कि आपका भोजन मिलावटी है या नहीं। हाल ही में इसने ट्विटर पर अनाज में "धतूरे" की मिलावट की पहचान करने का एक वीडियो शेयर किया है। बता दें कि अनाज हमारे शरीर के संपूर्ण विकास के लिए कितना जरूरी है। इनमें आवश्यक पोषक तत्व और मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर की हर तरह से रक्षा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों अनाज में धतूरे जैसे हानिकारक पदार्थ की मिलावट की जा रही है, जो मानव शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
धतूरे के बीज को जहरीला होने के बावजदू भी यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर शरीर पर लगाया जाए, तो यह दर्द से राहत दिलाता है। लेकिन अनजाने में भी मौखिक रूप से इसका सेवन करने पर कई मौतें हो सकती हैं। धूतरे के सेवन से मुंह सूखना, पुतलियों का बढ़ना, मतिभ्रम, नजर का धुंधला होना, सांस लेने में तकलीफ , घबराहट जैसे समस्या होने लगती है।
कैसे जांचें कि आपके अनाज में धतूरे की मिलावट है या नहीं?
FSSAI द्वारा सरल परीक्षण देखें। यहां बताया गया है कि कैसे जांचें कि आपका अनाज धतूरे के साथ मिलावटी है या नहीं, आपको बस एक छोटी सी सपाट प्लेट लेनी है और उसमें अनाज डालना है। अब, आपको किसी भी काले-भूरे रंग के फ्लैट बीज की तलाश करने की जरूरत है। इनमें से कोई भी मिल जाए तो उन बीजों को धतूरा कहते हैं। अगर आपको कोई दिखाई नहीं देता है, तो आपका अनाज मिलावटी नहीं है।