Just In
- 25 min ago
Plastic ban from July1:आज से प्लास्टिक पर बैन, इन ईको फ्रैंडली विकल्पों को प्लास्टिक से करें रिप्लेस
- 29 min ago
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2022: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना
- 2 hrs ago
July Monthly Rashifal 2022: जुलाई का महीना इन 5 राशियों के लिए दे रहा है अच्छा संकेत
- 2 hrs ago
डायबिटीज होने पर बढ़ जाता है यूटीआई का खतरा, कुछ इस तरह संक्रमण से करें बचाव
Don't Miss
- Movies
फिर कोर्ट जाएंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान? ड्रग्स केस में मिल चुकी है क्लीन चिट!
- News
गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी कर निकाली जिंदा आदमी की अर्थी, जानिए क्या है पूरा मामला
- Automobiles
नई 2022 Maruti Brezza के बेस वेरिएंट में भी हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें किस वेरिएंट में है क्या
- Education
Delhi Haryana Schools Reopen News दिल्ली हरियाणा में खुले स्कूल, नए दिशानिर्देश जारी
- Finance
Life Insurance : खरीदने से पहले इन 3 पॉइंट्स पर करें विचार, वरना होगा नुकसान
- Travel
इन शानदार जगहों पर लें लग्जरी हाउसबोट का आनंद, यात्रा में चार-चांद लग जाएंगे
- Technology
Samsung Student Advantage Program 2022 : स्टूडेंस्ट के लिए लाया है धमाकेदार डील्स और ऑफर
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
क्या आपकी बगलों से भी आती है गंदी पसीने की बदबू, इन घरेलू उपाय से पाएं छुटकारा
गर्मी का मौसम आते ही सबसे ज्यादा परेशान करने वाली चीज होती है पसीने की बदबू। दरअसल गर्मियों में शरीर अपने अंदर के तापमान को संतुलित करने के लिए पसीने का उत्पादन करता है। लेकिन जब यह पसीना अंडरआर्म्स में मौजूद बैक्टीरिया से मिल जाता है तो वहां से बदबू आने लगती है।
जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग आर्म्स में डियोडरेंट या एंटीपर्सपिरेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पसीने की बदबू कुछ ही समय के लिए दबती है। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप पसीने की बदबू से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है।

1. एपल साइडर विनेगर
पसीने की बदबू को दूर करने के लिए आप एपल साइडर विनेगर यानि सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक साफ स्प्रे बोतल में 1 कप एप्पल साइडर विनेगर और आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाकर स्टोर कर लें। अब इस सेब के सिरके के मिश्रण को रात को साफ और सूखे अंडरआर्म्स पर स्प्रे करें और सो जाएं। अगली सुबह अंडरआर्म्स को गुनगुने पानी से साफ कर लें।

2. आलू
आलू स्किन केयर के लिए तो फायदेमंद है ही, बल्कि पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए भी आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस घरेलू नुस्खे में आपको एक आलू को छीलकर उसके टुकड़ों में काटना होता है। फिर इस स्लाइस को अंडरआर्म्स में रब करें और करीब 30 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।

3. नींबू और सोडा
नींबू और बेकिंग सोडा पसीने की बदबू को दूर करने के साथ-साथ अंडरआर्म्स का कालापन भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और 10 मिनट तक अंडरआर्म्स पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद आर्मपिट को साफ पानी से धो लें। लेकिन ध्यान रहे कि शेविंग के तुरंत बाद ऐसा न करें, क्योंकि इससे जलन और रैशेज हो सकते हैं। अंडरआर्म्स को शेव करने के अगले दिन आप इस उपाय को अपना सकते हैं।

4. सेंधा नमक
पसीने की बदबू को दूर करने के लिए आप सेंधा नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको नहाने के पानी में सेंधा नमक पूरी तरह से घुलने तक मिलाना होता है। इसके बाद इस पानी से स्नान कर लें।

5. टमाटर का रस
आर्मपिट की दुर्गंध को दूर करने के लिए भी टमाटर का रस फायदेमंद होता है। एक टमाटर को पीसकर उसका रस निकाल लें और फिर उसमें नींबू का रस मिलाकर 10 मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें। इसके बाद आर्मपिट को साफ पानी से धो लें।