For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पनीर कैसे बनाया जाता है, ये था 2020 का सबसे ज्यादा गूगल किया गया प्रश्‍न, जानें रेसिपी और फायदे

|

2020 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। कई लोग 2020 को अलव‍िदा करने के उत्‍सुक है क्‍योंक‍ि इस वर्ष कोरोना और लॉकडाउन, तनाव जैसी समस्‍याओं से गुजरे हैं। लॉकडाउन में इस साल लोगों ने तनाव और बोर‍ियत से दूर रहने के ल‍िए कई तरह के व्‍यंजन बनाना सीखें और रेसिपी ईजाद की। इस साल न सिर्फ लोगों क‍िचन में नई नई रेस‍िपीज बनानी सीखी बल्कि गूगल से कई रेसिपीज बनानी भी सीखीं। चाहें मोमोज की रेसिपी हो या फिर डालगोना कॉफी लोगों ने इस साल गूगल से ऐसे कई सवालों पर मदद ली। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि इस साल लोगों ने गूगल पर क‍िस रेसिपी को सबसे ज्‍यादा सर्च क‍िया? गूगल में पूछा गया सबसे बड़ा सवाल था पनीर कैसे बनाएं'। आइये जानते हैं यहां आप पनीर कैसे बना सकते हैं।

आपको घर पर कम वसा वाले पनीर बनाने के लिए क्या चाहिए होगा-

आपको घर पर कम वसा वाले पनीर बनाने के लिए क्या चाहिए होगा-

2 लीटर डबल टोंड दूध

दो चम्मच नींबू का रस

1 साफ मलमल का कपड़ा

आइए अब घर पर बनाते हैं लो फैट पनीर-

आइए अब घर पर बनाते हैं लो फैट पनीर-

1. एक भारी तले वाले बर्तन में, दूध को उबाल लें। दूध को हिलाते रहें ताकि यह ऊपर से झाग न दे या नीचे से जलने न लगे।

2. दूध में उबाल आने के बाद, आंच बंद कर दें और नींबू का रस मिलाएं। नींबू का रस दूध को गाढ़ा करेगा, दूध के ठोस पदार्थों से पानी को अलग करेगा।

ध्यान दें: यदि दूध ठीक से फटता नहीं है, तो आप अधिक नींबू का रस मिला सकती हैं।

3. अब एक साफ मलमल के कपड़े में फटे हुए दूध को बांध कर लटका दें। सारा पानी अच्छी तरह से निचोड़ने के लिए मलमल के कपड़े का ही उपयोग करें।

4. नींबू के रस को बाहर निकालने के लिए ठंडे पानी के नीचे फटे दूध को मिलाएं। नमी को हटाने के लिए मलमल के कपड़े को कस के निचोड़ें और फिर टांग दें।

5. कसकर पनीर के चारों ओर मलमल का कपड़ा लपेट दें। ताकि यह एक चौकोर आकार दे सके। आप इसे अपने आकार को बनाए रखने में मदद करने के लिए ऊपर से भारी चकला या बर्तन रख सकते हैं।

6. आधे घंटे के बाद पनीर को कपड़े से अलग करें, क्यूब्स में काटें, पकाएं, और आपका पनीर तैयार है!

जी हां, यह इतना आसान है! तो इस रेसिपी को घर पर पनीर बनाने के लिए ट्राई करें और इस प्रोटीन युक्त भोजन का आनंद लें।

पनीर खाने के फायदे

पनीर खाने के फायदे

- पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन से मांसपेशियां मजबूत होती हैं।

- पनीर के सेवन से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है।

- पनीर कैल्शियम का एक अच्छा माध्यम है. इससे हड्डियों और दांतों को मजबूती मिलती है।

- पनीर में विटामिन डी प्रचुर मात्रा में होता है. विटामिन डी शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व है।

- जिन लोगों को वजन घटाना हो उनके लिए भी पनीर बहुत फायदेमंद है। साथ ही ये डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अच्छा होता है।

- इसमें ओमेगा 3 भी पाया जाता है, जो मानसिक विकास में सहायक होता है।

- इसमें कई ऐसे खनिज होते हैं जिनकी शरीर को आवश्यकता होती है।

English summary

How to Make Paneer at Home Query In Top Google Search, Know the Recipe Here

how to make Paneer at home is the top trending Google Searches in the year 2020.
Desktop Bottom Promotion