For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पहली बार ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे हैं तो ध्‍यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी किसी तरह की परेशानी

|

कोरोना के चलते लोगों ने जिम लाना और बाहर वर्कआउट करना लगभग बंद कर दिया है। ऐसे में अगर आप फिर से जिम जाना शुरू कर रहे हैं लेकिन आपको थोड़ी घबराहट हो रही है कि ट्रेडमिल पर कैसे दोड़ेंगे, वर्कआउट कैसे करेंगे और एक्‍सरसाइज के दौरान किन चीजों पर फोकस करेंगे तो आपको इस लेख को पढ़ने की जरूरत है। ट्रेडमिल एक ऐसा उपकरण है जिस पर चलने से हमें कई तरह के हेल्‍थ बेनिफिट मिलते हैं। जो लोग पहली बार ट्रेडमिल पर चलते हैं उन्‍हें चोट लगने का खतरा रहता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कई समय से ट्रेडमिल पर दौड़ना तो चाहते हैं लेकिन तरीका पता नहीं चल रहा है तो आज हम आपको इसके लिए कुछ टिप्‍स बता रहे हैं।
तो आइए जानते हैं ट्रेडमिल पर दौड़ने से पहले सावधानियां

वॉर्मअप जरुर करें

वॉर्मअप जरुर करें

जिस तरह से किसी एक्‍सरसाइज को करने से पहले वॉर्म अप की जरूरत होती है, उसी तरह किसी भी ट्रेडमिल पर दौड़ने से पहले भी वॉर्म अप की जरूरत होती है। कई लोग जिम जाते ही या उठते ही ट्रेडमिल पर रनिंग शुरू कर देते हैं, याद रहे यह आपकी हेल्‍थ के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। इससे चोट लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इससे मसल्‍स में ऑक्‍सीजन का प्रवाह बढ़ जाता है जिससे स्टिफनेस या कड़ापन आ सकता है।

ट्रेडमिल पर धीरे धीरे दौड़ना शुरु करें

ट्रेडमिल पर धीरे धीरे दौड़ना शुरु करें

जब आप ट्रेडमिल पर दौड़ना शुरू करें तो पहले इसे थोड़ा सा उठा लें। 1 से 2 प्रतिशत तक ट्रेडमिल को ऊपर की ओर सेट कर आप इस पर दौड़ना शुरू कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ वॉक करने के लिए ट्रेडमिल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो इसे शून्य पर सेट कर लें। अगर आप बिगिनर हैं तो उसे बीच में कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।

फंक्‍शन के बारे में नॉलेज बढ़ाएं

फंक्‍शन के बारे में नॉलेज बढ़ाएं

क्‍योंकि आप पहली बार ट्रेडमिल पर दौड़ रहे हैं इसलिए आपको सीधा रनिंग शुरू करने से पहले ट्रेडमिल को समझने की जरूरत है। आपको इसके फंक्‍शन यानि कि इसे धीरे करने और इसे रोकने के बारे में पता होना चाहिए। आप इस बारे में अपने ट्रेनर या जिम बडीज से पूछ सकते हैं। आपको ट्रेडमिल के जिन फंक्‍शन के बारे में पता होना चाहिए उनमें स्‍पीड डिस्‍प्‍ले, हार्ट रेट मॉनिटर, पहले से फिक्‍स वर्कआउट, कैलोरी बर्न कैलकुलेटर, टाइम डिस्‍प्‍ले और इंकलाइन बटन के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

कम्‍फर्टेबल शूज लें

कम्‍फर्टेबल शूज लें

जिस तरह दौड़ने के लिए कम्‍फर्टेबल शूज की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए भी आपको सही जूतों का चुनाव करना चाहिए। आप ऐसे जूते पहनें जो आपके साइज के हो। यानि कि जूतों का साइज न ही ज्‍यादा बढ़ा होना चाहिए और न ही छोटा होना चाहिए। इससे आपको ध्‍यान भटकेगा नहीं और आप ट्रेडमिल पर अपनी दौड़ पर फोकस कर पाएंगे।

बैलेंस पर ध्‍यान दें

बैलेंस पर ध्‍यान दें

वो लोग जो पहली बार ट्रेडमिल पर दौड़ना शुरू करते हैं वो ट्रेडमिल के हैंड्रिल या कंसोल को पकड़र रनिंग करते हैं। लेकिन ऐसा न करें, इससे आपको चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है साथ ही आपका बैलेंस और पोश्‍चर भी बिगड़ सकता है। इसलिए जब भी ट्रेडमिल पर दौड़ें तो बैलेंस बनाकर दौड़ें।

English summary

How to use a Treadmill for Beginners in Hindi

You just purchased a treadmill? Before you start, here is our advice for using it well. Discover the benefits of this cardio machine and follow our advice for your first sessions.
Desktop Bottom Promotion