For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Coronavirus फल और सब्जियों में न रहे संक्रमण का खतरा, ऐसे करें साफ

|

कोरोना वायरस के संक्रमण के कैसेज बढ़ते ही जा रहे हैं। इस खतरे से न‍िजात पाने के लिए भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन लागू कर द‍िया गया है। इस वायरस से संक्रमित होने के लक्षण दिखने में दो से तीन हफ्ते का समय लग जाता है। कोरोना वायरस का संक्रमण इसके मरीजों से तो फैलता ही है, इसके अलावा इस वायरस के संपर्क में आई वस्तुओं और सतहों से भी संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में अक्सर ये डर बना रहता है कि बाहर से लाई गई खाद्य सामग्रियों से ये वायरस कहीं घर पर न आ जाए। ऐसे में आज हम आपको फल और सब्जियों से जुड़ी कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जिसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

वैसे तो स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात करते आ रहे हैं कि रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों से कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। हमें इन चीजों का इस्तेमाल बिना किसी डर के करना चाहिए। इसके बावजूद भी अगर फल-सब्जी या कोई सामान देने वाला व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो तो उसके माध्यम से कोरोना घर में भी आ सकता है। ऐसे में सवाल ये पैदा होता है कि फलों और सब्जियों को खरीदने और घर पर लाने के बाद सुरक्षा का किस तरह ख्याल रखा जाए। तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

घर के थैले का इस्तेमाल ना करें

घर के थैले का इस्तेमाल ना करें

कैलिफोर्निया की लूमा लिंडा विश्वविद्यालय के मुताबिक, दोबारा प्रयोग में लाए जाने वाले कैरी बैग से संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है क्योंकि इनमें वायरस अधिक देर तक जीवित रहते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप दुकान से ही थैला या प्लास्टिक लें और घर आते ही उसे फेंक दें।

Most Read : कोरोना वायरस: ज्‍यादा सेनेटाइजर इस्‍तेमाल करने के भी है नुकसान, साबुन भी करता है इसका खात्‍माMost Read : कोरोना वायरस: ज्‍यादा सेनेटाइजर इस्‍तेमाल करने के भी है नुकसान, साबुन भी करता है इसका खात्‍मा

केमिकल्स के प्रयोग से बचें

केमिकल्स के प्रयोग से बचें

कई लोग वायरस की शंका दूर करने के लिए क्लोरीन, डिसइंफेक्टेंट, एल्कोहल जैसे केमिकल्स का प्रयोग कर सब्जियों को धो देते हैं। इसके अलावा कुछ लोग साबुन या डिटर्जेंट वाले पानी से सब्जियों को धोते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। ये चीजें आपके स्वास्थ के लिए घातक हो सकती हैं और गंभीर बीमारी का रूप ले सकती हैं। बेहतर होगा क‍ि आप गर्म पानी में नमक डालकर धो लें।

इस तरह करें सफाई

इस तरह करें सफाई

सब्जियों और फलों को साफ करने के लिए पानी ही पर्याप्त है। लेकिन सफाई के वक्त आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

सब्जियों और फलों को काटने से पहले ही धो लेना चाहिए। इसे काटने के बाद धोने से पौष्टिकता कम हो जाती है।

Most Read :राशन, दूध और ब्रेड के साथ कोरोना न आ जाए, घर सामान आने के बाद रखें इन बातों का ध्‍यानMost Read :राशन, दूध और ब्रेड के साथ कोरोना न आ जाए, घर सामान आने के बाद रखें इन बातों का ध्‍यान

सब्जियों और फलों को हमेशा किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर एक-एक करके धोएं। इसके अलावा आप चलते हुए नल के नीचे एक-एक कर रगड़ कर धोएं।

अगर आपके पास पानी की कमी है या बहुत कम पानी में फलों और सब्जियों को धोना चाहते हैं, तो एक आसान सा तरीका यह है कि आप एक बड़े कटोरे में पानी लें और उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। अब फलों और सब्जियों को इसमें डुबोकर अच्छी तरह साफ कर लें।

जिन फलों सब्जियों का छिलका निकालकर इस्तेमाल करना है, उन्हें भी पानी में छिलके सहित अच्छे से धोकर ही छीलना या काटना चाहिए।

इन किचन टिप्स का रखें ध्यान

इन किचन टिप्स का रखें ध्यान

अगर आप बाहर से दूध का पैकेट लाए हैं तो उसे पानी से अच्छे से धो लें।

किसी भी तरह के पाउच या पैकेट को दांतो के द्वारा फाड़ने से बचें।

मांस को हमेशा तेज आंच पर अच्छी तरह पकाकर खाएं।

फ्रिज में हमेशा पके हुए फूड्स को अलग और कच्चे फूड्स को अलग रखें।

इन दिनों छिलके सहित चीजों का सेवन करने से बचें या उन्हें पकाकर ही खाएं।

English summary

How to wash fruits and vegetables during the coronavirus crisis

here's the right way to wash away dirt, bacteria and pesticides during the coronavirus crisis.
Desktop Bottom Promotion