For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डेल्‍टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना है कोविड का नया वेरिएंट डेल्‍मीक्रॉन, जानें क्‍यों है खतरनाक?

|

पिछले दो साल से कोरोना ने दुन‍ियाभर में कोहराम मचा रखा है। दो साल में कोरोना के कई सारे वेरिएंट देखने को मिले। वहीं इन दिनों दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कई मामले देखने को मिलें। इसी बीच एक नए वेरिएंट डेल्‍मीकॉन की चर्चा सुनने को मिली है। दरअसल, अमेरिका और यूरोप के देशों में स्थिति बिगड़ती जा रही है और माना जा रहा है कि वहां 'डेल्मीक्रोन वेव' चल रही है। भारत में भी इसके केस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।

डेल्मीक्रोन वेव से छोटी सुनामी

डेल्मीक्रोन वेव से छोटी सुनामी

कुछ एक्सपर्ट इस वेव को डेल्मीक्रोन वेव कह रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार की टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी का कहना है कि अमेरिका और यूरोप में डेल्मीक्रोन (डेल्टा और ओमीक्रोन स्पाइक) के कारण केस की छोटी सुनामी आ रही है। उन्होंने कहा कि यह देखना अभी बाकी है कि भारत में ओमीक्रोन का कितना और कैसे असर होगा। भारत में डेल्टा वेरिएंट काफी फैला था, फिलहाल देश में यह भी मौजूद है। दुनिया के दूसरे हिस्सों में डेल्टा की जगह ओमीक्रोन लेता जा रहा है लेकिन अभी इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि डेल्टा डेरिवेटिव्स और ओमीक्रोन का क्या असर होगा।

आर नॉट वैल्यू बढ़ा रही है चिंता

आर नॉट वैल्यू बढ़ा रही है चिंता

जिस तरह से ओमिक्रॉन और डेल्टा के केस बढ़ते जा रहे हैं, इससे आर-नॉट वैल्यू भी बढ़ने लगी है। भारत में भी कई राज्यों में यह वैल्यू 0.89 से ज्यादा हो गई है। आपको बता दें कि आर-नॉट वैल्यू से यह पता चलता है कि वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति औसतन कितने स्वस्थ्य लोगों को बीमार कर सकता है। अगर यह वैल्यू बढ़ती है तो स्पष्ट है कि कोरोना के केस भी स्पीड से बढ़ेंगे और इस वजह से तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।

Omicron का ये Symptoms सिर्फ रात में करता है परेशान | Boldsky
कितना अलग है ओमिक्रॉन से डेल्‍मीक्रॉन

कितना अलग है ओमिक्रॉन से डेल्‍मीक्रॉन

ओमिक्रॉन SARS-CoV-2 का अत्यधिक उत्परिवर्तित B.1.1.1.529 रूप है, जिसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खोजा गया था। यह प्रकार तेजी से फैलता है और वर्तमान में डेल्टा की तुलना में हल्के लक्षण दिखा रहा है। मृत्यु दर डेल्टा संस्करण से भी कम है, जबकि डेल्माइक्रोन डेल्टा और ओमाइक्रोन के संयोजन का परिणाम है जो मूल रूप से वेरिएंट की जुड़वां स्पाइक है।

English summary

Is Delmicron A New Covid Variant? Know symptoms, treatment and how it's different from Omicron in hindi

What is delmicron: Is Delmicron A New Covid Variant? Know symptoms, treatment and how it's different from Omicron in hindi. Read on.
Story first published: Thursday, December 23, 2021, 16:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion