For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Steam Side Effects: क्या स्टीम लेने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस ? जानें एक्सपर्ट की राय

|

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दिनों कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए स्टीम का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन क्या सच में स्टीम लेने से कोरोना को खत्म किया जा सकता है। चलिए जानते हैं एक्सपर्ट की राय।

स्टीम से कोरोना से लड़ा जा सकता है

स्टीम से कोरोना से लड़ा जा सकता है

कोरोना वायरस के दौरान कहा जाता है कि 15 से 20 मिनट तक स्टीम लें। WHO के अनुसार स्टीम थेरेपी कोरोना वायरस में काफी मददगार है। जबकि CDC ने कहा कि अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है, जिससे साबित हो कि स्टीम लेने कोरोना खत्म हो सकें। वहीं CDC ने कहा है कि स्टीम लेने से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क लगाएं और समय समय पर हाथ धोएं।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखाकोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखा

स्टीम लेने के लाभ

स्टीम लेने के लाभ

स्टीम लेने से बंद नाक से राहत मिलती है। वहीं रेस्पिरेटरी की परेशानी से भी राहत मिलती है।

कोविड 19: फैब्रिक मास्क या सर्जिकल मास्क ? जानें कब और कौन-सा मास्क पहनेंकोविड 19: फैब्रिक मास्क या सर्जिकल मास्क ? जानें कब और कौन-सा मास्क पहनें

Covid 19: Steam लेते समय ना करें ये गलती, जानें Expert Advice |भाप लेते समय ना करें ये गलती |Boldsky
एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट का कहना है कि फेफड़े नाजुक होते है ऐसे में गर्म भाप लेने से फेफड़े को नुकसान हो सकता है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि स्टीम लेने से श्वसन संबंधी लक्षण कम होते है, लेकिन स्टीम वायरस को खत्म करने में असरदार नहीं है। स्टीम लेने से बलगम साफ हो जाता है।

घर पर रहते हुए Proning की मदद से अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ाएं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है इसकी मंजूरीघर पर रहते हुए Proning की मदद से अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ाएं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है इसकी मंजूरी

English summary

Is Steam Inhalation Help You In Fighting Coronavirus In Hindi

Is Steam Inhalation Help You In Fighting Coronavirus? Here we explained in hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion