For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में ज्‍यादा नींबू पानी पीना भी हो सकता है खतरनाक, जानें साइडइफेक्‍ट

|

गर्मी से बचने के ल‍िए नींबू पानी सबसे सरल उपायों में से एक है। तेज गर्मी में शरीर को ठंडक और ताजगी देने के साथ यह पाचन को ठीक रखने में सहायक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को कई प्रकार के नुकसान होने भी शुरू हो जाते है।

lemon water

इस बार गर्मियों में ज्यादा नींबू पानी पीने से पहले आप भी इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जान लीजिए। साथ ही यह भी जानिए कि एक दिन में कितने गिलास का सेवन करना चाहिए?

दांतो को हो सकता है नुकसान

दांतो को हो सकता है नुकसान

दिन में बहुत ज्यादा मात्रा में नींबू पानी पीने से आपके दांतो को नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक नींबू में एसिडिक एसिड पाई जाती है। इसका बहुत ज्यादा सेवन दां���ों की ऊपरी परत को क्षति पहुंचा सकती है। इस बारे में साल 2015 में अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन ने एक रिपोर्ट भी पेश की थी जिसमें नींबू पानी को स्ट्रॉ से पीने की सलाह दी गई थी। विशेषज्ञों का कहना था कि इस तरह से पीने से दांतो से इसका सीधा संपर्क नहीं होता है।

मुंह में हो सकते हैं छाले

मुंह में हो सकते हैं छाले

विशेषज्ञों ने अध्ययन के दौरान पाया कि नींबू में पाया जाने वाले साइट्रिक एसिड के कारण मुंह के अंदुरूनी परत को क्षति पहुंच सकती है। इसके अलावा यह बार -बार छाले होने का कारण भी बन सकता है। ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से मसूड़ों को भी नुकसान हो सकता है।

मिचली हो सकती है

मिचली हो सकती है

ज्यादा मात्रा में नींबू पानी पीने के कारण आपको मिचली की भी शिकायत हो सकती है। नींबू में विटामिन सी पाई जाती है। पेट में इस विटामिन की मात्रा अधिक होने से अम्लों का स्राव भी बढ़ने लगता है इसकी वजह से लोगों को मिचली की शिकायत हो सकती है।

कितनी मात्रा में नींबू पानी का सेवन सही है?

कितनी मात्रा में नींबू पानी का सेवन सही है?

विशेषज्ञों की मानें तो एक दिन में दो नींबू से अधिक का सेवन नहीं करना चाहिए। नींबू पानी पाने के बाद साफ पानी से कुल्ला जरूर कर लें जिससे दांतों में इसका अवशोषण ज्यादा न होने पाए।

English summary

It turns out you can drink too much lemon water

Drinking lemon water regularly can cause enamel erosion or tooth decay because of the acid in the citrus fruit.
Story first published: Tuesday, March 23, 2021, 20:01 [IST]
Desktop Bottom Promotion