For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कांगड़ा चाय बचा सकती है कोविड-19 इंफेक्शन से, एक्सपर्ट्स का दावा

|

कोविड-19 इंफेक्शन (Covid-19 Infection) का सामना करने के लिए शरीर की क्षमता बढ़ाने के लिहाज से टी-एचआईवी दवाइयों के सेवन को कारगर माना जा रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रोग-प्रतिरोधक शक्ति यानि इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की जगह इन दवाइयों के सेवन को बेहतर बताया है। लेकिन, इन सबके बीच हर्बल (Herbal Tea) तरीकों से इम्यूनिटी बढ़ाने की भी कोशिशें की जा रही हैं। इससे, जुड़ा एक नया खुलासा किया गया है। दावा किया जा रहा है कि भारत में पैदा होने वाली कांगडा चाय (Kangra Tea) का इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर सेवन किया जाता है।

Kangra tea could boost immunity, block COVID-19 activity better than HIV drugs, say scientists

क्या कांगडा चाय कोविड-19 से बचाती है ?

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) के डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार ने मीडिया के अनुसार, एंटी-एचआईवी दवाइओं की तुलना में कांगडा चाय मे मौजूद केमिकल्स इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में भी मदद करता है।

Kangra tea could boost immunity, block COVID-19 activity better than HIV drugs, say scientists

आयुष ने दी हर्बल टी पीने की सलाह:

गौरतलब है कि भारत के स्वास्थ्य विभाग की इकाई आयुष (AYUSH Ministry) ने जिन जड़ी-बूटियों की सलाह दी है। उनमें, हर्बल ग्रीन टी (Green Tea) और ब्लैक टी (Black Tea) भी शामिल है। रिसर्चर्स के अनुसार हर्बल चाय कोविड-19 इंफेक्शन से सुरक्षा दिलाने के लिहाज से रोग-प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाते हैं।

English summary

Kangra tea could boost immunity, block COVID-19 activity better than HIV drugs, say scientists

This claim comes as a revised protocol of the Indian Council of Medical Research (ICMR) is likely to replace hydroxychloroquine (HCQ) with anti-HIV drugs to improve immunity.
Desktop Bottom Promotion