For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कॉफी को ब्लैक टी से स्विच करने से मिलते हैं यह फायदे

|

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें अपने दिन की शुरूआत कॉफी के साथ करना काफी अच्छा लगता है। यह उनके दिन को एक किक स्टार्ट देता है। इतना ही नहीं, वह दिन में जब भी लो फील करते हैं, तो कॉफी का सेवन करते हैं। लेकिन कॉफी में मौजूद कैफीन की अधिकता आपके लिए समस्या की वजह बन सकती है।

इसलिए, अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी कॉफी को ब्लैक टी से स्विच करें। ब्लैक टी, कई मायनों के कॉफी की अपेक्षा लाभदायक है। आप इस पावरहाउस ड्रिंक को अपने दिन की सही शुरुआत करने के लिए पी सकते हैं। यूं तो ब्लैक टी और कॉफी लगभग एकसमान ही हैं, लेकिन फिर भी यह आपके लिए अधिक लाभदायक है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको अपनी कॉफी को ब्लैक टी से स्विच क्यों करना चाहिए-

आंत का रखें ख्याल

आंत का रखें ख्याल

आपको शायद पता ना हो, लेकिन ब्लैक टी को आंत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, काली चाय में पाए जाने वाले रोगाणुरोधी गुण आंत माइक्रोबायोम में पाए जाने वाले गुड बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। जिसके कारण आपकी आंतों पर सकारात्मक पर प्रभाव पड़ता है।

होती है एंटीऑक्सीडेंट की अधिक मात्रा

होती है एंटीऑक्सीडेंट की अधिक मात्रा

चूंकि, ब्लैक टी में एंटीऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा पाई जाती है, इसलिए यह सेल डैमेज से लेकर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से आपकी रक्षा कर सकती हैं। बता दें कि फ्री रेडिकल्स ऐसे यौगिक होते हैं, जो हृदय रोग से लेकर कैंसर तक का कारण बन सकते हैं। इतना ही नहीं, समय से पहले बुढ़ापा आने के पीछे फ्री रेडिकल्स भी हैं। वे फाइन लाइन्स से लेकर झुर्रियों व सुस्त स्किन की वजह बनते हैं। उच्च संख्या में फ्री रेडिकल्स की उपस्थिति ऑक्सीडेटिव तनाव का कारण बनती है। यह ऑक्सीडेटिव तनाव कोशिकाओं और सेलुलर प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाता है। ब्लैक टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो कॉफी में नहीं पाई जाती है। चाय में पॉलीफेनोल्स, टैनिन और कैटेचिन होते हैं जिन्हें अपने कई स्वास्थ्य लाभ हैं।

ब्रेन हेल्थ का रखे ख्याल

ब्रेन हेल्थ का रखे ख्याल

ब्लैक टी को ब्रेन के लिए भी काफी अच्छा माना गया है। यह मस्तिष्क से जुड़े अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसे तंत्रिका संबंधी रोगों की रोकथाम से निकटता से जुड़ा हुआ है। जो लोग नियमित रूप से ब्लैक टी का सेवन करते हैं, उनमें मानसिक गिरावट का स्तर कम होता है। अमेरिकन क्लिनिकल फाइटोसाइंस में प्रकाशित एक अध्ययन ने 32 व्यक्तियों पर काली चाय के सेवन के प्रभावों की जांच की। शोधकर्ताओं ने पाया कि काली चाय से संज्ञानात्मक हानि को कम करने में मदद मिली। काली चाय का सेवन करने वाले प्रतिभागियों ने तेज रिस्पॉन्स समय और बेहतर स्मृति स्मरण का प्रदर्शन किया।

बेहतर पाचन तंत्र

बेहतर पाचन तंत्र

ब्लैक टी को पाचन प्रकिया के लिए लाभकारी माना गया है। यह पाचन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करती है, पेट की ख़राबी, मतली और पाचन रोगों को कम करने में मदद करती है। एक अध्ययन में पाया गया कि चाय साल्मोनेला और पेट के अल्सर का कारण बनने वाले खराब बैक्टीरिया को खत्म करते हुए स्वस्थ आंत बैक्टीरिया को बढ़ावा देने में मदद करती है। इतना ही नहीं, ब्लैक टी में डायरिया रोधी गुण भी होते हैं जो अच्छे मल त्याग को प्रोत्साहित करने और दस्त का इलाज करने में मदद कर सकते हैं।

वजन घटना

वजन घटना

अगर आप वेट लॉस प्रोसेस में हैं तो आपको अपनी कॉफी को ब्लैक टी से अवश्य स्विच करना चाहिए। ईजीसीजी की उच्च सांद्रता के कारण ब्लैक टी एक प्रभावी वजन घटाने वाला एजेंट के रूप में काम करती है। यह चाय कैटेचिन शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करती है और तेजी से वसा जलने को प्रेरित करती है। ईजीसीजी शरीर को वसा भंडार कम करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है और इसके सेवन से एक्सरसाइज के दौरान आपकी परफार्मेंस भी बेहतर होता है।

Read more about: health हेल्थ
English summary

Know Why Black Tea Is Better Than A Cup Of Coffee In Hindi

if you are a coffee love, then you should swap your coffee with black tea. Read on to know the reason.
Desktop Bottom Promotion