For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि के व्रत के दौरान रखना है खुद को फिट, बनाएं ये स्वादिष्ट पकवान

|

नवरात्रि का शुभ पर्व शुरू होने वाला है। ये भारत में सबसे बड़े पर्व में से एक है। जो भारत के कई हिस्सों में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। 9 दिन तक लोग मां दूर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा करते हैं। कई लोग नौ दिनों तक उपवास रखते है। कुछ लोग मां दूर्गा में अपनी श्रद्धा रखते हुए व्रत रखते है। तो वहीं कई लोग ऐसे भी है जो अपने कैलोरी कम करने और शरीर को डिटॉक्सीफाई करने के लिए व्रत रखते है। लेकिन नौ दिन तक बिना अन्न खाएं खुद को फिट रखना काफी चुनौतिपूर्ण हो जाता है। इस लेख के जरिए हम आपको कुछ ऐसी फूड रेसिपिज के बारे में बताने जा रहे है। जिस खाकर आप फिट भी रह सकते है। साथ ही आसानी से घर पर बना भी सकते है। इन पकवानों को खाकर आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा।

साबूदाना की खिचड़ी

साबूदाना की खिचड़ी

साबूदाना स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। व्रत के दौरान साबूदाना की खिचड़ी खाने से आपको एनर्जी भी मिल जाती है। इस रेसिपी को साबूदाना के साथ आलू, मूंगफली को मिक्स करके बनाया जाता है। ये खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है। साबूदाना की खिचड़ी के अलावा आप साबूदाना की खीर भी बना सकते हैं। लेकिन इसे बनाते समय कम घी का प्रयोग करें।

कुट्टू के पकोड़े

कुट्टू के पकोड़े

नवरात्रि शुरू होने के साथ किराना की दुकानों पर कुट्टू का आटा मिलना शुरू हो जाता है। इसे आप रोटी या पूरी की तरह बनाकर आलू की सब्जी के साथ खा सकते हैं। इसके साथ ही कुट्टू के आटे में उबला हुआ आलू, भिगोया हुआ साबूदाना, हरी मिर्च मिलाकर टिक्की भी बना सकते है। इसे आप हरी चट्टनी या दही के साथ भी मजे से खा सकते है। स्वाद के साथ ये आपके हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखेगा।

फ्राई मखाने और मूंगफली

फ्राई मखाने और मूंगफली

व्रत के दौरान आप मूंगफली, ड्राईफ्रूट्स खासकर मखाने को फ्राई करके रख सकते है। और स्नैक्स की तरह खा सकते है। मूंगफली और ड्राईफ्रूट्स को कम घी में अच्छे से भून लें। और ठंड करके किसी डिब्बे में रख लें। इसे आप कुछ दिनों तक आराम से स्टोर करके रख सकते है। इसे आप चलते फिरते भी खा सकते है।

मखाना खीर

मखाना खीर

नवरात्रि के व्रत के लिए आप मखाने की खीर भी बना सकते हैं। ये स्वादिष्ट तो होता ही है। साथ ही सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है। इस खीर को आप दूध, गुड़ और अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स डालतकर आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

आलू का हलवा

आलू का हलवा

आलू का हलवा व्रत के दिनों में काफी पसंद किया जाता है। आप उबले हुए आलू को मैश करके घी में इसे फ्राई करते रहे। जब तक ये घी ना छोड़ दें। इसके बाद इसमें चीनी और दूध डाल दें। थोड़ी देर तक मिलाते रहे। और इलायची पाउडर मिक्स कर दें। आपका आलू का हलवा तैयार है।

नोट: व्रत के दौरान आप खाने की चीजों के साथ, बनाना शेक, खिरे का रायत, फ्रूट रायत भी ट्राय कर सकते है। ये आपके स्वाद को भी बढ़ाएगा। साथ ही आपको व्रत के दौरान कमजोरी भी महसूस नहीं होगी।

English summary

Navratri 2022: Keep yourself fit during Navratri fast, make this delicious dish in Hindi

In the festival of Navratri, people fast for nine days for Goddess Durga. In such a situation, it has a great impact on their health too. But with the help of nutritious diet during the fast, people observing the fast can keep themselves fit.
Desktop Bottom Promotion