For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रात में बार-बार पेशाब की ये हो सकती है वजह, जानें क्‍या करें उपाय

|

क्‍या आपको रात में बार-बार पेशाब आता है। और आप हर दो घंटे में उठकर पेशाब करना जाते हैं। इसकी वजह से बार-बार नींद भी टूटती है। हालांकि, वह इस बात को सामान्य मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप रात के वक्त एक या दो बार से अधिक पेशाब करने के लिए बिस्तर से उठते हैं तो यह किसी समस्‍या की तरफ इशारा करता है। लोगों को ऐसा लगता है कि पानी ज्यादा पीने से उन्हें बार-बार पेशाब आ रही है। लेकिन, इसकी वजह से होने वाली थकान और कमजोरी की तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता है।

विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप दो बार से ज्यादा पेशाब करने जाते हैं तो डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, प्रोस्टेट कैंसर और अन्य बड़ी बीमारियों के संकेत हैं। मगर एक शोध के अनुसार बार-बार पेशाब जाना किसी बड़ी बीमारी की ओर इशारा करता है। नागासाकी यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने अपनी शोध में यह बताया कि खान पान में बदलाव करने से इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

क्या हैं कारण

क्या हैं कारण

हार्ट फेलियर में आपको बाथरुम जाने की सबसे बड़ा कारण है कि रात के वक्त किडनी में बहुत अधिक तरल पदार्थ पहुंच जाता है, जिससे आपको बाथरुम जाना पड़ता है।

प्रेगनेंसी में आता है अधिक पेशाब

प्रेगनेंसी में आता है अधिक पेशाब

गर्भवती महिलाओं को भी रात में बार-बार पेशाब करने के लिए बाथरुम जाना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रेगनेंसी के दौरान यूरेटस बड़ा होने लगता है, जिसकी वजह से ब्लैडर पर दबाव बढ़ने लगता है। इस दौरान महिलाओं को बार-बार पेशाब करने के लिए जाना पड़ता है।

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर के लिए ली जाने वाली दवाएं किडनी पर एक्स्ट्रा तरल पदार्थ को बाहर निकालने के लिए दबाव बनाती हैं। इस कारण भी रात में बार-बार पेशाब करने के लिए उठना पड़ता है।

नोक्चुरिया हो सकती है इसकी असल वजह

नोक्चुरिया हो सकती है इसकी असल वजह

आधी रात में बार-बार टॉयलेट जाने की समस्या को नोक्चुरिया कहा जाता है। 50 साल से अधिक उम्र के लोग इस समस्या से ज़्यादा परेशान होते हैं। सुनने में भले ही ये एक आम समस्या लगे, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि बार-बार नींद से उठकर टॉयलेट जाने की वजह से कई लोगों की नींद खराब होती है, जिससे आगे चलकर तनाव, चिड़िचिड़ापन और थकावट जैसी समस्याएं भी घर कर सकती हैं।

ये हैं उपाय

ये हैं उपाय

अगर आप नोक्चुरिया की समस्या से जूझ रहे हैं तो रात को तरल आहार लेना कम कर दें। साथ ही मसालेदार खाना, अल्कोहल और कैफीन के सेवन से बचें। पेल्विक फ्लोर मसल्स और ब्लैडर को मजबूती देने वाली एक्सरसाइज करें।

English summary

Nocturia or Frequent Urination at Night

A frequent need to get up and go to the bathroom to urinate at night is called nocturia.
Story first published: Tuesday, October 29, 2019, 16:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion