For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोविड 19: 6-12 साल के बच्चों को भी लगेगी कोवैक्सिन, इमरजेंसी यूज की मिली मंजूरी, जानें बुक‍िंग प्रोसेस

|

भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा DCGI ने 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए जायड्स कैडिला की जायकोव डी वैक्सीन को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग के बाद आया है, जिसमें भारत बायोटेक से कोविड-19 वैक्सीन Covaxin को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था।

Panel approved Covaxin for Children aged 6-12 years

फिलहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है। 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन इस साल 3 जनवरी से शुरू हुआ है। उन्हें कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है। हालांकि बाद में इस अभियान का विस्तार 16 मार्च से बढ़ा दिया गया, जिसमें 12-14 साल बच्चों को शामिल किया गया। उन्हें कॉर्बेवैक्स दी जा रही है। इस तरह अब देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दो कोरोना वैक्सीन लग रहे हैं।

Panel approved Covaxin for Children aged 6-12 years

12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप पर CoWIN ऐप ओपन करें।
  • ऊपर दिए गए Register/Sign in/Login के ऑप्शन पर जाएं।
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर Login करें।
  • अब मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे डालें।
  • अपने एरिया का पिनकोड डालें।
  • आपके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट खुल जाएगी।
  • अब बच्चे की डिटेल मांगी जाएगी। इसमें नाम और उम्र टाइप कर दें।
  • बच्चों की आईडी के तौर पर आधार दे सकते हैं।
  • अगर आधार न हो तो स्कूल ID कार्ड की डिटेल ही डाल दें।
  • लास्ट में अपने हिसाब से डेट और टाइम चुनें और स्लॉट बुक कर लें।
  • स्लॉट बुक होने के बाद मोबाइल पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।

कितने दिनों के अंतर में लगेगी वैक्सीन

  • Corbevax का दो डोज लगेगा। दोनों डोज के बीच 28 दिन का गैप होगा।
  • Covaxin का भी दो डोज लगेगा। दोनों में 28 से 40 दिन का गैप होगा।
  • Zycov-D वैक्सीन वैसे तो तीन डोज की वैक्सीन है। पहले के 28 दिन बाद दूसरी और दूसरी के 56 दिन बाद दो डोज दिया जाएगा।

English summary

Panel approved Covaxin for Children aged 6-12 years

The Drugs Controller General of India has granted Bharat Biotech the permission to use Covaxin for those aged 6 to 12 years.
Desktop Bottom Promotion