For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएम मोदी करते है एक्‍यूप्रेशर रोलर का इस्‍तेमाल, जाने इसके फायदे

|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मल्लापुरम के दौरे के दौरान बीच पर टहलने हुए और सफाई करते हुए की फोटोज सोशल मीड‍िया में खूब वायरल हुई थी। बीच में वक्‍त गुजरते वक्‍त उनके हाथ में लकड़ी का छोटा सा डम्बेल भी लिए दिखाई दिए। वह इसे अपनी हथेलियों से रोल कर रहे थे। कई लोग नहीं समझ पाए कि वह क्या था।

खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी कि उनसे इस बारे में कई लोगों ने पूछा कि वह हाथ में क्या लिए हुए थे, प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह ऐक्युप्रेशर रोलर लिए हुए थे, जिसका अक्सर इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने लिखा कि यह बेहद काम का है। आप भी जानिए इसके फायदे...

एक्युप्रेशर का सिद्धांत

एक्युप्रेशर का सिद्धांत

एक्युप्रेशर का मुख्य सिद्धांत यह है कि इंसान के शरीर का हर अंग हाथ की हथेली और पैर तलवे के किसी खास पॉइंट्स से जुड़ा होता है। अगर इन पॉइंट्स को एनर्जी दी जाए तो शरीर की कई बीमारियों में राहत मिलती है।

 बीमारियों को करें दूर

बीमारियों को करें दूर

इन प्रेशर पॉइंट्स पर एनर्जी देने से यह डायरेक्ट संबंधित अंग तक पहुंचती और राहत पहुंचाती है। यह भी दावा किया जाता है धीरे-धीरे उस अंग से बीमारी बिल्कुल चली जाती है।

Most Read : पीएम मोदी की सेहत का राज है ये मशरुम, 30 हजार रुपए किलो कीमत के इन मशरुम को खाने के जानें फायदेMost Read : पीएम मोदी की सेहत का राज है ये मशरुम, 30 हजार रुपए किलो कीमत के इन मशरुम को खाने के जानें फायदे

हाथ के प्रेशर पॉइंट

हाथ के प्रेशर पॉइंट

जहां आपकी कलाई खत्‍म होती है उस ओर सबसे छोटी वाली उंगली की तरफ कलाई पर यह प्रेशर पॉइंट होता है। यह तनाव कम करने और मनोभावों को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है। वजन बढ़ने और डायबीटीज की एक प्रमुख वजह तनाव भी है इसलिए यहां मसाज से काफी लाभ होता है।

पांव के प्रेशर पॉइंट

पांव के प्रेशर पॉइंट

घुटनों का दर्द, जकड़न, सूजन आदि होने पर घुटने के आगे की ओर स्थ‍ित पॉइंट को आगे, पीछे, दाएं और बाएं, चारों ओर दबाएं। वहीं एड़ी के पास पैर के तलवे के बिंदु पर दबाव डालना भी लाभकारी होगा।

समय पर मालूम चल जाती है बीमारी

समय पर मालूम चल जाती है बीमारी

अगर आप नियमित रूप से हाथ और पैरों के पॉइंट्स पर प्रेशर देने से आप बहुत सारी बीमारी से दूर रहते हैं। अगर आपके शरीर के किसी प्रेशर पॉइंट पर जोर देने पर उसमें दर्द हो रहा है तो मालूम चलता है कि अंदर कुछ दिक्कत है। लिहाजा बीमारी का पता समय से चल जाता है।

Most Read :पीएम मोदी ने लद्दाख की 'संजीवनी' का किया जिक्र, कई बीमार‍ियों से बचाती है ये जड़ी-बूटीMost Read :पीएम मोदी ने लद्दाख की 'संजीवनी' का किया जिक्र, कई बीमार‍ियों से बचाती है ये जड़ी-बूटी

 होते हैं ये सारे फायदे

होते हैं ये सारे फायदे

इससे डायबि‍टीज, स्ट्रेस, नींद न आने की समस्या, हायपरटेंशन, हार्ट की प्रॉब्लम जैसी कई बीमारियों में फायदा होता है। आप बस रोजाना 5 मिनट प्रेशर देकर भी इसके फायदे देख सकते हैं।

English summary

PM Modi seen carrying an acupressure roller, Know it's health benefits

The PM revealed in his tweet that what he was carrying is called an acupressure roller and he finds the equipment very useful. there are also many other benefits of using this handy tool.
Desktop Bottom Promotion