For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घड़े की जगह अब घर ले आएं मिट्टी की बोतल, सौंधी खुशबू वाले पानी से शरीर को मिलेंगे कई लाभ

|

पर्यावरण को बचाने के लिए लोग अपने अपने तरीके से कदम उठा रहे हैं। अब वो प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने पर जोर दे रहे हैं। अब लोगों ने प्लास्टिक बोतलों का विकल्प भी ढूंढ लिया है। अब वो इसके स्थान पर क्ले बोतलों को प्रयोग में ला रहे हैं। इनका डिजाइन काफी आकर्षक रखा गया है। ये दिखने में दूसरी बोतलों की तरह जरूर है लेकिन इसमें पानी पीने के फायदे अनगिनत हैं। अगर मिट्टी की बोतलों को खरीदने से पहले आपके मन में किसी तरह की दुविधा है तो यहां बताये फायदों को एक बार पढ़ लें।

मेटाबॉलिज्म को बनाए बेहतर

मेटाबॉलिज्म को बनाए बेहतर

मिट्टी के घड़े से पानी पीने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर संतुलित रहता है, वहीं इसके विपरीत प्लास्टिक इस हार्मोन के स्तर को घटा देती है। मिट्टी पानी को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखता है जो शरीर में मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करता है।

Most Read:सिर्फ किडनी में ही नहीं, शरीर के इन 6 अंगों में हो सकती है पथरीMost Read:सिर्फ किडनी में ही नहीं, शरीर के इन 6 अंगों में हो सकती है पथरी

प्राकृतिक रूप से ठंडा पानी

प्राकृतिक रूप से ठंडा पानी

मिट्टी झरझरी होती है और जब उसमें पानी रखा जाता है तो वाष्पीकरण होता है। बहुत सूक्ष्म लेवल पर क्ले में छिद्र होते हैं और ये रिसकर बाहर की गर्मी से ऊर्जा लेती है ताकि गैस बन सके और इस वाष्पीकरण की प्रक्रिया की मदद से पानी ठंडा रहता है।

एनवायरनमेंट फ्रेंडली

एनवायरनमेंट फ्रेंडली

प्लास्टिक की बोतलों के मुकाबले में मिट्टी से तैयार बोतलें बहुत बेहतर होती हैं क्योंकि ये पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। कांच की महंगी बोतलों के मुकाबले में भी ये आपका बजट नहीं बिगड़ेंगी और इनका रख रखाव भी आसान है।

Most Read:शराब के साथ क्या लिया जा सकता है फीमेल वियाग्रा, जानें क्या कहती है रिसर्चMost Read:शराब के साथ क्या लिया जा सकता है फीमेल वियाग्रा, जानें क्या कहती है रिसर्च

क्षारीय गुणों वाला

क्षारीय गुणों वाला

मिट्टी का गुण क्षारीय होता है और जब ये पानी की अम्लता के संपर्क में आता है तो अच्छा पीएच बैलेंस बनता है। पानी में पीएच लेवल सही होने से एसिडिटी और गैस से जुड़ी समस्या से आराम मिलता है।

हीलिंग पॉवर

हीलिंग पॉवर

क्ले में मिनरल्स और इलेक्ट्रोमैगनेट ऊर्जा भरी हुई होती है और जब इसमें पानी को स्टोर करके रखा जाता है तो वो गुण उस पानी में भी आ जाते हैं। इस पानी में हीलिंग पॉवर्स मौजूद होते हैं।

Most Read:नवजात शिशु की आंखों में क्या काजल लगाना है सही, जानें डॉक्टर की रायMost Read:नवजात शिशु की आंखों में क्या काजल लगाना है सही, जानें डॉक्टर की राय

English summary

reasons you must use clay bottles for drinking water

Clay water tastes natural, pleasantly chilled and also helps improve metabolism and virility.
Desktop Bottom Promotion