For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जान‍िए क्‍या है मोडाफि‍निल, कैसे व्यक्ति पर करती है असर

|

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी सेहत को लेकर रोजाना कई नए बातें सामने आ रही है। इससे संबंधित रिया चक्रवर्ती ने कई दावे किए हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि सुशांत मोडाफिनिल नाम की दवा लेते थे। रिया के मुताबिक, 'यूरोप ट्रिप के दौरान फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले सुशांत ने बिना डॉक्टर की सलाह के यह दवा ली थी। उनके पास हमेशा यह दवा रहती थी।' ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये दवा है क्या और इसे किस बीमारी में खाया जाता है? क्या इसके दुष्प्रभाव यानी साइड-इफेक्ट्स भी होते हैं?

इसे कहते है स्मार्ट ड्रग

इसे कहते है स्मार्ट ड्रग

मोडाफिनिल की पहचान स्मार्ट ड्रग के तौर पर की जाती है। मोडाफिनिल दवा युवाओं के बीच खासी मशहूर है। वो इसे स्मार्ट ड्रग के तौर पर पहचानते हैं। नींद की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को डॉक्टर इस दवा के सेवन की सलाह देते हैं, ताकि उनमें सुधार आ जाए।

मोडाफिनिल दवा के दुष्प्रभाव यानी साइड-इफेक्ट्स

मोडाफिनिल दवा के दुष्प्रभाव यानी साइड-इफेक्ट्स

इस दवा के सेवन निम्नलिखित प्रकार के दुष्प्रभाव हो सकते हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं-

मनोदशा में परिवर्तन

सिरदर्द, पेट में दर्द, पीठ दर्द

कब्ज, दस्त, चक्कर आना

सीने में दर्द, हृदय गति में वृद्धि

भूख कम लगना, घबराहट

गले में खराश, उल्टी, ठंड लगना

चिंता, अवसाद, अनिद्रा

उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर)

अत्यधिक प्यास लगना, मुंह सूखना

मोडाफिनिल दवा हड्डियों को बनाती है कमजोर

मोडाफिनिल दवा हड्डियों को बनाती है कमजोर

करीब दो साल पहले यानी साल 2018 में सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक शोध में यह दावा किया गया था कि मोडाफिनिल दवा हड्डियों को कमजोर बना रही है। शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया था कि मोडाफिनिल दवा हड्डियों की निर्माण-कोशिकाओं से निकलने वाले एक दाहक प्रोटीन की मात्रा बढ़ाकर हड्डियों को गला देती है। इस शोध को उस समय एक साइंस जर्नल में प्रकाशित भी किया गया था।

मोडाफिनिल के सेवन से संबंधित सावधानियां

मोडाफिनिल के सेवन से संबंधित सावधानियां

- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा न दें

- इस दवा के सेवन के दौरान शराब न पिएं

- कैफीन का सेवन सीमित मात्रा में करें

- दवा का सेवन अचानक से बंद न करें, क्योंकि इससे परेशानी हो सकती है

- अगर आपको दवा या इसके किसी भी अन्य अवयव से एलर्जी है तो दवा का सेवन बिल्कुल न करें

- इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

English summary

Rhea claims Sushant took Modafinil for claustrophobia - what is it?

Modafinil should be used with caution in patients with a history of psychosis and/or mania.
Desktop Bottom Promotion