For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काजू खाने के फायदे ही नहीं नुकसान भी है खूब, इन लोगों को खाने से बचना चाह‍िए

|

हम में से कई लोगों को काजू खाना काफी पसंद होता है। काजू खाने के बेहद फायदे भी हैं। काजू का इस्तेमाल तो मिठाई और सब्जी की ग्रेवी में भी किया जाता है। ज्यादातर लोगों की फेवरेट मिठाई काजू की बर्फी ही होती है। स्वाद के साथ-साथ यह लोगों के स्वास्थ के लिए वरदान मानी जाती है, लेकिन कुछ लोगों के लिए काजू खाना बहुत बड़ी समस्‍या बन सकता है। आइए जानते हैं क‍ि किन लोगों को काजू से दूरी बनाकर रखनी चाहिए...

पेट संबंधित परेशानी

पेट संबंधित परेशानी

जिन लोगों के पेट संबंधित कोई परेशानी हो तो उन्हें काजू से कोसों दूर ही रहना चाहिए। काजू का सेवन करने से उनकी परेशानी पहले से ज्यादा हो सकती है।

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को भी काजू का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें सोडियम होता है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है।

माइग्रेन

माइग्रेन

माइग्रेन पेशेंट्स को भी काजू का सेवन से परहेज करना चाहिए। काजू में अमीनो एसिड होता है, जो सिर दर्द पैदा कर सकता है।

गॉलब्लैडर में स्टोन

गॉलब्लैडर में स्टोन

किसी को अगर गॉलब्लैडर में स्टोन की शिकायत है तो वो भी काजू से दूर रहें। इसमें मौजूद ऑक्सलेटेस आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

मोटापा

जो लोग वजन कम करने में लगें हैं उन्हें भी काजू नहीं खाना चाहिए। बता दें, 30 ग्राम काजू में 163 कैलारी और 13.1 फैट होता है। इसके सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ता है।

English summary

Side Effects Of Eating Too Many Kaju (Cashew Nuts)

These side effects and why we should eat cashew nuts in moderate quantity.
Desktop Bottom Promotion