For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खाने में ऊपर से नमक डालने की आदत को आज ही बदल डालें, एक दिन में इतनी मात्रा काफी

|

क्या आपको भी खाने की हर चीज में ऊपर से नमक लेने की आदत है, तो जरा संभल जाइए, क्यूंकि हाल ही में 5 लाख लोगों पर हुई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो लोग अपने खाने में हर रोज ऊपर से नमक मिलाते हैं, उन लोगों में समय से पहले मौत का खतरा आम लोगों के मुकाबले 28% ज्यादा होता है। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि आप नमक से पूरी तरह से दूरी बना लें। क्यूंकि जिस तरह शरीर को पानी और भोजन की जरूरत होती है। उसी तरह नमक का सही अनुपात भी शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। यहां हम आपको जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभावों को बताने के साथ ही इसकी कमी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताने वाले है।

कहते है जिंदगी में नमक कम नहीं होना चाहिए, लेकिन खाने की प्लेट में कम ही रहे तो अच्छा है। देखा जाए तो नमक की जरूरत सभी को होती है। क्यूंकि इसकी कमी से हर चीज का टेस्ट अधूरा है, लेकिन इसका अधिक सेवन कई स्वास्थ्य समस्याओं को बुलावा दे सकता है। हालांकि नमक में सोडियम और पोटैशियम दोनों होता है। सोडियम इंसान के शरीर में पानी का सही लेवल बनाने से लेकर ऑक्सीजन और दूसरे पोषक तत्व सभी ऑगर्न तक पहुंचाने में मदद करता है। इसकी वजह से हमारी नर्व में ताकत आती है। लेकिन सवाल ये उठता है कि एक दिन में आखिर कितनी मात्रा में नमक खाना चाहिए।

एक्सपर्ट का मानना है कि हर इंसान को एक दिन में सिर्फ 5 ग्राम नमक खाना चाहिए। यानि जो भी खाना आप बनाती है उसमें एक छोटा चम्मच नमक ही काफी है। आपको ये बात भी याद रखनी होगी कि एक दिन में आपको 2.3 ग्राम ही सोडियम लेना चाहिए, जो कि आपको 5 ग्राम नमक में मिल जाता है। लेकिन कुछ लोगों की आदत सी बन जाती है खाने में ऊपर से एक्स्ट्रा नमक छिड़कने की। जबकि वो इस बात से अंजान है ऐसा करना उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।

आइए जानते है नमक के अति सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में

आइए जानते है नमक के अति सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में

• - जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने की वजह से हार्ट और किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

• - इससे सर्कुलेटरी सिस्टम और नर्वस सिस्टम को भी नुकसान पहुंच सकता है।

• - ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जो आगे जाकर पेरेलिसिस और अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है।

कच्चा नमक ज्यादा नुकसानदेह है या पका हुआ

कच्चा नमक ज्यादा नुकसानदेह है या पका हुआ

जब नमक खाने के साथ पक जाता है तो इसके आयरन का स्ट्रक्चर बदल जाता है और फिर आपकी बॉडी इसे जल्दी एब्जॉर्ब कर लेती है। लेकिन कच्चा नमक, जिसे आप ऊपर से डालकर खाते हैं उसका स्ट्रक्चर नहीं बदलता है। जिसे बॉडी बहुत धीरे एब्जॉर्ब कर पाती है। जिसकी वजह से कच्चा नमक हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनता है।

कम नमक खाने के नुकसान

कम नमक खाने के नुकसान

• हालांकि नमक के अति सेवन की तरह इसकी कमी भी हानिकारक साबित हो सकती है। इससे आप लो ब्लडप्रेशर और टाइप 2 डायबिटीज के पेशेंट बन सकते हैं। बल्कि नमक की कमी से आपके ब्रेन और हार्ट में सूजन भी आ सकती है। जिसके कारण सिरदर्द, कोमा और सीजर्स के अटैक भी आ सकते हैं। इसका एक साइड इफेक्ट ये भी है कि बॉडी के जिस ऑगर्न को जितना खून चाहिए, उस तक उतना नहीं पहुंच पाता। और शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल 4.6% बढ़ जाता है। इसके अलावा शरीर में नमक की कमी के कारण सुस्ती और उल्टी की भी समस्या हो सकती है।

• इसलिए रोजाना उतना ही नमक खाएं, जितना कि आपके शरीर को जरूरत है। ना कम और ना ही ज्यादा।

English summary

The Dangers of Consuming Too Much Salt, Know How Much Should You Have

Just like the body needs water and food. In the same way, the right proportion of salt is also very important for the body. Here we are going to tell you about the health problems caused by its deficiency along with the side effects of consuming excessive salt.
Desktop Bottom Promotion