For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉकडाउन पीर‍ियड में आप भी करने लगे है लेट नाइट ड‍िनर, जानें इसके नुकसान

|

लॉकडाउन के दौरान सभी के डेली रुटीन में काफी बदलाव आया है और हम में से ऐसे कई लोग हैं, जो अब आराम से अपने काम करना पसंद करते हैं। वर्कफ्रॉम होम की वजह से ब्रेकफास्‍ट से लेकर डिनर करने के टाइमिंग में काफी बदलाव आए हैं। लेकिन यदि आप रात में खाना भी आराम से कर रहे हैं मतलब कि देर रात भोजन कर रहे हैं तो यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कि लेट नाइट ड‍िनर करने के नुकसान क्‍या हैं?

The Effects of Eating Late at Night

बढ़ता है वजन -

रात में शरीर का मेटाबौलिज्म दिन की अपेक्षा धीमा व कमजोर रहता है, जिस वजह से देर रात में खाया गया खाना पचने में परेशानी आती है। इस वजह से रात में अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न नहीं हो पाती और वजन बढ़ता है।

बढ़ता है ब्लड प्रेशर -

कई जानकारों के अनुसार देर रात खाना खाने से ब्लड प्रेशर के साथ ही खून में शुगर का स्तर भी अधिक हो जाता है, जोकि सेहत को नुकसान पहुंचाता है।

सोने में होती है परेशानी -

एक रिपोर्ट के अनुसार देर रात स्नैक्स या खाना खाने से से स्लीप साइकल भी डिस्टर्ब होती है, जिससे गहरी नींद आने में समस्या हो सकती है। साथ ही गैस्ट्रिक समस्या भी हो सकती है, सो अलग।

चिड़चिड़ापन -

अगर आप पर्याप्त मात्रा में सुकून की नींद नहीं ले पाते, तो इसका असर आपकी मानसिक सेहत पर भी पड़ता है। दिमाग को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता, नतीजतन चिड़चिड़ापन पैदा होता है।

Read more about: dinner health ड‍ि‍नर
English summary

The Effects of Eating Late at Night

urns out, eating late at night is bad for you in more ways than one!
Story first published: Friday, May 29, 2020, 19:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion