For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में एक्‍वेर‍ियम रखने से सुधरती है सेहत, तनाव करता है दूर

|

बहुत सारे लोग घरों में सजावट के तौर पर और वास्‍तु के ह‍िसाब से फिश एक्‍वेर‍ियम रखना पसंद करते हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि घर की खूबसूरती बढ़ाने वाला फिश एक्‍वेर‍ियम आपकी सेहत के ल‍िहाज से भी फायदेमंद होता है। घर में फिश एक्‍वेर‍ियम रखने से स्‍ट्रेस, बेचैनी, ब्‍लड प्रेशर और नींद न आना जैसी कुछ बीमारियों को ठीक करने के लिए आपको अपनी जीवनशैली में भी कुछ बदलाव करने चाहिए। इतना ही नहीं, आप मात्र मछलियों को निहार कर भी सेहत से जुड़ी कुछ समस्‍याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

स्‍ट्रेस होता है दूर

स्‍ट्रेस होता है दूर

अगर आपके घर या ऑफिस में फिश एक्‍वेरियम है तो आपको रोज कुछ वक्‍त निकाल कर एक्‍वेरियम के पास जा कर बैठ जाना चाहिए। कुछ देर मछलियों को देखने से आपका मन शांत हो जाएगा। अगर आप नियमित रूप से ऐसा करती हैं तो आपका स्‍ट्रेस भी कम होने लगेगा।

आती है अच्‍छी नींद

आती है अच्‍छी नींद

अगर आपको रात में नींद नहीं आती है और आप इसके लिए दवाएं लेती हैं तो बेहतर है कि आप घर में फिश एक्‍वेरियम रख लें। रात में सोने से पहले कुछ देर फिश एक्‍वेरियम के पास बैठें और मछलियों को निहारें, ऐसा करने से आप बहुत ही हल्‍का महसूस करेंगे। इतना ही नहीं शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन का प्रोडक्‍शन भी तेज होगा जो ब्रेन को स्टिम्युलेट करके एंडोर्फिन हार्मोन का स्‍तर बढ़ाएगा । इससे तनाव दूर होता है और गहरी नींद आती है।

ब्‍लड प्रेशर को रखता है नियंत्रित

ब्‍लड प्रेशर को रखता है नियंत्रित

ब्‍लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी फिश एक्‍वेरियम एक दवा के तौर पर काम करता है। अगर आपका ब्‍लड प्रेशर हमेशा ही लो रहता है तो आपको दिन का कुछ समय फिश एक्‍वेरियम के नजदीक ही गुजारना चाहिए। हो सके तो दिन में कई बार आपको फिश एक्‍वेरियम देखना चाहिए। ऐसा करने से आपकी बेचैनी और तनाव दोनों ही दूर हो जाते हैं, जिसका सीधा असर आपके ब्‍लड प्रेशर पर पड़ता है।

सुधारता है फोकस

सुधारता है फोकस

मछलियों को निहारने से आपकी एकाग्रता भी बढ़ती है। इससे आप ज्‍यादा अच्‍छा सोच पाते हैं और क्रिएटिव काम कर पाते हैं। फिश एक्‍वेरियम को देखने से आपका फोकस भी बढ़ता है। फिश एक्‍वेरियम को बार-बार देखने से शरीर में थेराप्यूटिक इफेक्‍ट होता है, यह आपके दिमाग को फोकस बनाए रखने में मदद करता है। अगर आपकी वर्कप्‍लेस पर फिश एक्‍वेरियम है तो आपको कुछ वक्‍त उसके नजदीक जरूर गुजारना चाहिए, इससे आपकी वर्क प्रोडक्टिविटी और भी अच्‍छी होगी।

English summary

The Surprising Health Benefits of a Home Aquarium

Managing your stress level is very important for your overall health and wellbeing. Not only can spending time around your tank help calm you down but having a routine you follow in taking care of it can be beneficial as well.
Desktop Bottom Promotion