For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होली पर भांग खाने के बाद हर किसी के साथ होती हैं यह चार चीजें

|

होली का मौका हो और भांग ना पी जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। होली पर भांग के लड्डू से लेकर भांग की ठंडाई व अन्य कई चीजों का सेवन किया जाता है। लेकिन भांग पीने के कुछ आफ्टर इफेक्ट्स भी होते हैं। भांग का सेवन करने के बाद एक ही चीज को बार-बार रिपीट करने से लेकर बहुत तेज भूख लगने तक जैसे अहसास होते हैं। फिल्मों या सीरियल में आपने अक्सर कलाकारों को भांग पीते हुए देखा होगा और हो सकता है कि इस बार होली पर आपने भी भांग पीने का मन बनाया हो। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो अक्सर भांग पीने के बाद व्यक्ति के साथ होती ही हैं-

सिर्फ एक नहीं

सिर्फ एक नहीं

अमूमन जब आप होली पर भांग की ठंडाई पीते हैं तो आपको लगता है कि आप ऐसा सिर्फ टेस्ट के लिए कर रहे हैं और आप केवल एक गिलास ही पीएंगे। हालांकि ऐसा होता नहीं है। भांग की ठंडाई पीने के बाद यकीनन आप दूसरा गिलास जरूर उठाएंगे और फिर तीसरा और फिर चौथा भी।

भूख ऐसी जो खत्म ही ना हो

भूख ऐसी जो खत्म ही ना हो

यह भी भांग खाने के बाद का एक इफेक्ट है। अगर आप भांग का सेवन करते हैं तो इसके साथ ही आपकी भूख इतनी बढ़ जाती है कि आपके लिए उसे शांत करना काफी मुश्किल हो जाता है। आप कितना भी खाएं, लेकिन आपको भूख लगती ही जाती है। चूंकि होली में गुझिया का सेवन हर घर में किया जाता है और अगर आप भांग के उपर इसे खाते हैं तो आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

सर घूमे, चक्कर खाए!

सर घूमे, चक्कर खाए!

भांग खाने के बाद होने वाले प्रभावों में यह बेहद कॉमन है। भांग खाने या पीने के बाद आपका सिर घूमता है, आपकी दुनिया उलटी हो जाती है, आपको एक दोस्त तीन के रूप में नजर आता है और आपको अपने आसपास सबकुछ या तो बहुत तेज या फिर बहुत धीमा होता हुआ नजर आता है।

बन जाए सुपरमैन

बन जाए सुपरमैन

रियल लाइफ में आपके लिए सुपरमैन बनना या फिर बिना रूके लगातार काम करना शायद संभव ना हो, लेकिन अगर आप भांग खाते हैं तो यकीनन आपके अंदर एक सुपरमैन वाली फीलिंग आती है। आप एक काम को बिना रूके बेहद स्पीड में आसानी से कर पाते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप एक ही काम को बार-बार कई घंटों तक बिना रूके दोहराते हैं। मसलन, अगर आप हंस रहे हैं तो बस फिर बिना किसी वजह के हंसते ही जाते हैं।

वहीं कुछ लोगों को भांग पीने के बाद उनींदेपन की समस्या भी होती है। हो सकता है कि आपको ऐसा महसूस हो, जैसा कि आपको नींद आ रही हो। हालांकि अगर भांग पीने के बाद एक अच्छी नींद ली जाए तो इससे भांग का नशा काफी हद तक कम हो जाता है।

तो अब अगर आप होली पर भांग पीने का मन बना रहे हैं तो एक बार इसके आफ्टर इफेक्ट्स के बारे में जरूर विचार कर लीजिए। बोल्ड स्काई की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएँ!

English summary

These Things Always Happen When You Have Bhang On Holi

Here we are talking about what actually happens when you have bhang on holi. Read on.
Story first published: Saturday, March 27, 2021, 17:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion